संदेश

कुंदन लाल कुमावत बने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष

चित्र
धर्मेन्द्र प्रजापत जैसलमेर 4 दिसंबर कुंदनलाल कुमावत को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है । जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के प्रवक्ता रूघदान झीबा ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कुछ महिने पूर्व विधानसभा चुनावों के बाद भंग की गई सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के पदों पर अध्यक्ष की नियुक्ति की जिसमें जैसलमेर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी  के अध्यक्ष पद पर पूर्व ज़िला परिषद सदस्य एवं वर्तमान में जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कुंदन लाल कुमावत को ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया गया है  । कुंदनलाल कुमावत के नियुक्त होने पर ज़िला कांग्रेस पदाधिकारियों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी का आभार जताया।

उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने जैसलमेर में तनोट माता मंदिर में दर्शन किये

चित्र
  राष्ट्र के प्रति आपका प्रेम एवं प्रतिबद्धता वंदनीय है, मैं आपको नमन करता हूं, बीएसएफ जवानों को संबोधित करते उपराष्ट्रपति धर्मेन्द्र प्रजापत * जैसलमेर * *माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ और डॉ सुदेश धनखड़ गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर जैसलमेर पहुंचे।* *जैसलमेर से उपराष्ट्रपति महोदय हेलीकॉप्टर द्वारा तनोट माता के मंदिर में पहुंचे जहां सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। श्री जगदीप धनखड़ व डॉ सुदेश धनखड़ ने तनोट माता के दर्शन कर पूजा अर्चना की और समस्त देशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की।* *दर्शन के उपरांत एक ट्वीट कर उपराष्ट्रपति जी ने कहा कि“जैसलमेर में लोंगेवाला के समीप तनोट माता मंदिर में दर्शन का सौभाग्य मिला। मां के श्री चरणों में शीश झुका कर धन्य हुआ!* *यह दिव्य मंदिर विषम परिस्थितियों में देश की रक्षा में तैनात जवानों की अटूट श्रद्धा का केंद्र है*। *तनोट माता से प्रार्थना है कि समस्त देशवासियों को सुख, समृद्धि और खुशहाली दें, सबकी मनोकामनाएं पूर्ण करें!*” *इससे पूर्व देश-विदेश में ख्याति प्राप्त व भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा क...

शिवा फाउण्डेशन द्वारा अर्जुनराम मेघवाल का दिल्ली मे स्वागत

चित्र
केन्द्रीय कानून मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल  के बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से लगातार चौथी बार भारी वोटो से चुनाव जीतने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचने पर उनके निवास स्थान पर शिवा फाउण्डेशन के राष्ट्रीय सचिव एवं दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भवानीशंकर कुमावत के नेतृत्व मे टीम द्वारा स्वागत किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकित भारद्वाज जी, प्रोफेसर मोनिका चौधरी जी सदस्य राष्ट्रीय सलाहकार समिति शिक्षा मंत्रालय, राजस्थान इकाई संरक्षक भैराराम कुमावत जी, शिवा फाउण्डेशन की बीकानेर एवं कोलायत इकाई टीम, खारी चारनान पंचायत टीम साथियो द्वारा अर्जुनराम जी को पुष्प गुच्छ भेंट कर चौथी बार जीत की बधाई एवं शुभकामनाऐ दी। कार्यकर्ताओ मे एक अलग ही खुशी का माहौल है, सभी ने लड्डू से मुँह मीठा करके खुशियां बांटी। अर्जुनराम मेघवाल जी ने पधारे कार्यकर्ताओ से चुनाव परिणामों से संबधित चर्चाएं की। इस अवसर पर बीकानेर क्षेत्र से रामजस काॅलेज छात्रसंघ अध्यक्ष रामनिवास चौधरी, अनुपम शर्मा, रामगोपाल कुमावत, भगूंताराम कुमावत, हजारीराम मेघवाल, प्रभुराम गेधर, पुरखाराम छापरवाल, काननाथ गोदारा, लक्ष्मणराम माह...

जोधपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत 1 लाख 15 हजार 677 मतों से विजयी हुए

चित्र
धर्मेन्द्र प्रजापत जोधपुर , लोकसभा आम चुनाव-2024 के मतदान की मंगलवार को मतगणना राजकीय महिला पोलोटेक्निक महाविद्यालय व राजकीय पोलोटेक्निक महाविद्यालय (छात्र) जोधपुर में संपन्न हुई। मतगणना में जोधपुर संसदीय क्षेत्र की 8 विधानसभा में से 5 विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी से श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत तथा 3 में इण्डियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार श्री करणसिंह उचियारड़ा को बढ़त मिली*।  *जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) श्री गौरव अग्रवाल ने बताया कि जोधपुर संसदीय क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने 1 लाख 15 हजार 677 मतों से इण्डियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार श्री करणसिंह उचियारड़ा को पराजित किया। श्री गजेन्द्र सिंह को कुल 7 लाख 30 हजार 56 मत प्राप्त हुए जबकि श्री करणसिंह उचियारड़ा को 6 लाख 14 हजार 379 मत ही मिले*।  *उन्होंने बताया कि शेरगढ विधानसभा क्षेत्र में श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को 84 हजार 480 मत एवं श्री करण सिंह उचियारड़ा को 74 हजार 852 मत प्राप्त हुए तथा श्री शेखावत को 9 हजार 628 मतों से बढ़त मिली।  इसी प्रकार सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्...

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने लहराया परचम, बाड़मेर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का परिणाम जारी, मतगणना शांतिपूर्ण सम्पन्न

चित्र
धर्मेन्द्र प्रजापत बाड़मेर, लोकसभा आम चुनाव 2024 में बाड़मेर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदा राम बेनिवाल को 118176 मतों से विजयी घोषित किया गया। उन्हें 704676 मत मिले।* *मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय में मतगणना सुबह 8 बजे प्रारंभ हुई। मतगणना शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई।* *जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी निशांत जैन ने बताया कि इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनिवाल को 704676, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कैलाश चौधरी को 286733, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी लीला राम को 7585, आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के प्रत्याशी प्रभूराम को 6396, निर्दलीय प्रत्याशी ताराराम मेहना को 49957, निर्दलीय प्रत्याशी देवीलाल जैन को 3023, निर्दलीय प्रत्याशी पोपट लाल को 3159, निर्दलीय प्रत्याशी प्रतापाराम को 8318, निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी को 586500, निर्दलीय प्रत्याशी रामाराम को 6041, निर्दलीय प्रत्याशी हनीफ को 7760 मत मिले। साथ ही नोटा को 17903 मत मिले।* *चुनाव परिणाम घोषित होने के पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत जैन ने श्री उम्मेदाराम बेन...

Char Dham Yatra – चारधाम की यात्रा शुरू होते ही आ गई बड़ी खबर यामोनोत्री सहित इन धामों की यात्रा करे स्थगित जोखिम भरा हो सकता है।

चित्र
धर्मेन्द्र प्रजापत  पिछले साल से डेढ़ गुना अधिक भीड़ चार धाम यात्रा में केदारनाथ और यमुनोत्री धाम में उमेश श्रद्धालुओं ने नया रिकॉर्ड बना दिया। पिछले साल के पहले दो दिनों की तुलना में 50 फीसदी से ज्यादा श्रद्धालुओं ने चार धाम के दर्शन किए। गंगोत्री मंदिर में जरूर पिछले साल के मुकाबले पहले दिन संख्या कम रही, लेकिन शनिवार को वहां भी श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई। Char Dham Yatra – बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चार धाम यात्रा 2024 की विधिवत शुरुआत हो गई है। इस बार चार धाम यात्रा के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। पहले दो दिनों में श्रद्धालुओं ने केदारनाथ और यमुनोत्री धाम में पहुंचने का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालुओं के कारण सरकार प्रशासन से लेकर आम तीर्थयात्रियों तक को परेशानी हो रही है। यमुनोत्री धाम में भीड़ उमड़ने के कारण हाइवे से लेकर पैदल रास्ते तक जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। तीर्थ यात्री इसमें फंसे रहे। बिना दर्शन करे ही उन्हें लौटना पड़ा। यमुनोत्री धाम में भारी भीड़ के कारण उत्तराखंड पुलिस ने श्रद्धालुओं के लिए अपील जारी ...

जोधपुर पुलिस रेंज IG विकास कुमार की अनूठी पहल व दिशा निर्देशन में गठित ललनटॉप टीम को मिली जबरदस्त सफलता*

चित्र
*फलोदी जिले में 12 साल पहले हुई हत्या के मामले का टीम ने किया खुलासा* *तेलंगाना, पंजाब, उड़ीसा, आदि राज्यों से हुई अभियुक्तों की गिरफ्तारियां* *अभियुक्तों पर कुल 1 लाख 20 हजार रुपये का घोसित था इनाम* *जोधपुर* *फलोदी जिले में 2012 में एक फैक्ट्री में हुई मुनीम की हत्या के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.*  *12 साल पहले हुई इस हत्या के आरोपियों  को पकड़ने के लिए जोधपुर पुलिस रेंज के आईजी विकास कुमार के निर्देशन में ऑपरेशन 'लल्लन टॉप' चलाया गया. आरोपियों पर 1 लाख 20 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था* * बुधवार को आईजी विकास कुमार ने प्रेस वार्ता में पूरे प्रकरण का खुलासा करते हुए बताया कि इन आरोपियों की तलाश में पुलिस के जवानों को तेलंगाना, ओडिशा, बिहार और पंजाब में कई दिनों तक मशक्कत करनी पड़ी. तब कहीं जाकर हत्यारों तक पहुंच पाए. आरोपियों पर 1 लाख 20 हजार का इनाम भी घोषित हो रखा है. आईजी विकास कुमार ने इस ऑपरेशन में शामिल सभी पुलिसकर्मियों की हौंसला अफजाई की. उन्हें पारितोषिक दिलाने की भी बात कही*.  * इस मौके पर फलोदी एसपी पूजा अवाना भी मौजूद रही.*