संदेश

मई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Char Dham Yatra – चारधाम की यात्रा शुरू होते ही आ गई बड़ी खबर यामोनोत्री सहित इन धामों की यात्रा करे स्थगित जोखिम भरा हो सकता है।

चित्र
धर्मेन्द्र प्रजापत  पिछले साल से डेढ़ गुना अधिक भीड़ चार धाम यात्रा में केदारनाथ और यमुनोत्री धाम में उमेश श्रद्धालुओं ने नया रिकॉर्ड बना दिया। पिछले साल के पहले दो दिनों की तुलना में 50 फीसदी से ज्यादा श्रद्धालुओं ने चार धाम के दर्शन किए। गंगोत्री मंदिर में जरूर पिछले साल के मुकाबले पहले दिन संख्या कम रही, लेकिन शनिवार को वहां भी श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई। Char Dham Yatra – बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही चार धाम यात्रा 2024 की विधिवत शुरुआत हो गई है। इस बार चार धाम यात्रा के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। पहले दो दिनों में श्रद्धालुओं ने केदारनाथ और यमुनोत्री धाम में पहुंचने का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालुओं के कारण सरकार प्रशासन से लेकर आम तीर्थयात्रियों तक को परेशानी हो रही है। यमुनोत्री धाम में भीड़ उमड़ने के कारण हाइवे से लेकर पैदल रास्ते तक जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। तीर्थ यात्री इसमें फंसे रहे। बिना दर्शन करे ही उन्हें लौटना पड़ा। यमुनोत्री धाम में भारी भीड़ के कारण उत्तराखंड पुलिस ने श्रद्धालुओं के लिए अपील जारी ...

जोधपुर पुलिस रेंज IG विकास कुमार की अनूठी पहल व दिशा निर्देशन में गठित ललनटॉप टीम को मिली जबरदस्त सफलता*

चित्र
*फलोदी जिले में 12 साल पहले हुई हत्या के मामले का टीम ने किया खुलासा* *तेलंगाना, पंजाब, उड़ीसा, आदि राज्यों से हुई अभियुक्तों की गिरफ्तारियां* *अभियुक्तों पर कुल 1 लाख 20 हजार रुपये का घोसित था इनाम* *जोधपुर* *फलोदी जिले में 2012 में एक फैक्ट्री में हुई मुनीम की हत्या के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.*  *12 साल पहले हुई इस हत्या के आरोपियों  को पकड़ने के लिए जोधपुर पुलिस रेंज के आईजी विकास कुमार के निर्देशन में ऑपरेशन 'लल्लन टॉप' चलाया गया. आरोपियों पर 1 लाख 20 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था* * बुधवार को आईजी विकास कुमार ने प्रेस वार्ता में पूरे प्रकरण का खुलासा करते हुए बताया कि इन आरोपियों की तलाश में पुलिस के जवानों को तेलंगाना, ओडिशा, बिहार और पंजाब में कई दिनों तक मशक्कत करनी पड़ी. तब कहीं जाकर हत्यारों तक पहुंच पाए. आरोपियों पर 1 लाख 20 हजार का इनाम भी घोषित हो रखा है. आईजी विकास कुमार ने इस ऑपरेशन में शामिल सभी पुलिसकर्मियों की हौंसला अफजाई की. उन्हें पारितोषिक दिलाने की भी बात कही*.  * इस मौके पर फलोदी एसपी पूजा अवाना भी मौजूद रही.*

प्रिया हॉस्पिटल ने डॉ संजय व्यास का अपनी टीम में स्वागत कर धूमधाम से मनाई तृतीय वर्षगाठ

चित्र
धर्मेन्द्र प्रजापत जैसलमेर,प्रिया हॉस्पिटल में तृतीय स्थापना दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में डॉ पीसी गर्ग, डॉ डीडी खीची, डॉ राजेश्वरी, डॉ विक्रांत, डॉ समता, डॉ नवीन दवे, डॉ शबनम एवं डॉ पल्लवी सहित पैरामेडिकल स्टाफ, सपोर्ट स्टाफ एवं आगंतुकों ने हिस्सा लिया |  प्रिया हॉस्पिटल के संचालक मयंक भाटिया ने डॉक्टर्स सहित अस्पताल की पूरी टीम को तृतीय वर्षगांठ की बधाई दी और विगत तीन साल के कार्यकाल में उनके सराहनीय योगदान की भरपूर प्रसंसा की। उन्होंने आगे भी इसी तर्ज पर अस्पताल के कर्मचारियों को मरीजों की सेवा करने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने यह भी कहा कि जल्दी ही मरीजों के लिए और भी बहुत सारी सुविधाओं का विस्तार कर दिया जाएगा। इसके लिए प्रयास जारी है तथा तमाम औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद यह कार्य अंतिम चरण में प्रगति पर है।  वर्ष पर्यन्त उत्कर्ष्ठ कार्यों के लिए विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया जिनमे  डॉ राजकुमार, लक्ष्मण बोगाती, धीरज कुमार, योगेन्द्र कुमार एवं हितेश भाटी का नाम शामिल है । इसी के साथ साथ एक विशेष श्रेणी में विभिन्न कर्मचारियों को प्रोत्साह...