प्रिया हॉस्पिटल ने डॉ संजय व्यास का अपनी टीम में स्वागत कर धूमधाम से मनाई तृतीय वर्षगाठ
धर्मेन्द्र प्रजापत
जैसलमेर,प्रिया हॉस्पिटल में तृतीय स्थापना दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में डॉ पीसी गर्ग, डॉ डीडी खीची, डॉ राजेश्वरी, डॉ विक्रांत, डॉ समता, डॉ नवीन दवे, डॉ शबनम एवं डॉ पल्लवी सहित पैरामेडिकल स्टाफ, सपोर्ट स्टाफ एवं आगंतुकों ने हिस्सा लिया |
प्रिया हॉस्पिटल के संचालक मयंक भाटिया ने डॉक्टर्स सहित अस्पताल की पूरी टीम को तृतीय वर्षगांठ की बधाई दी और विगत तीन साल के कार्यकाल में उनके सराहनीय योगदान की भरपूर प्रसंसा की। उन्होंने आगे भी इसी तर्ज पर अस्पताल के कर्मचारियों को मरीजों की सेवा करने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने यह भी कहा कि जल्दी ही मरीजों के लिए और भी बहुत सारी सुविधाओं का विस्तार कर दिया जाएगा। इसके लिए प्रयास जारी है तथा तमाम औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद यह कार्य अंतिम चरण में प्रगति पर है।
वर्ष पर्यन्त उत्कर्ष्ठ कार्यों के लिए विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया जिनमे डॉ राजकुमार, लक्ष्मण बोगाती, धीरज कुमार, योगेन्द्र कुमार एवं हितेश भाटी का नाम शामिल है । इसी के साथ साथ एक विशेष श्रेणी में विभिन्न कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया गया जिनमे अख्तर, लक्ष्मणराम, स्वरुप, पवन, वर्षा, गेमराराम, सलीम, शिवाली, ममता, संग्राम, मनोज, सलोनी, नेनू कँवर, अल्ताफ, धीरज, भोपत, गिरधारी, शीतल अमृत एवं हरीश कुमार सोनी का नामशामिल है | हॉस्पिटल की तृतीय वर्षगाठ के अवसर पर संचालक मयंक भाटिया ने जैसलमेर के जाने माने फिजिशियन डॉ संजय व्यास का फूलों का गुलदस्ता एवं जोइनिंग किट देकर ओपचारिक रूप से प्रिया हॉस्पिटल में स्वागत किया | आज से डॉ. संजय व्यास शाम 5 से 7 बजे तक प्रिया हॉस्पिटल में मरीजो को अपनी सेवाएँ देंगे, इसी के साथ डॉ संजय व्यास सुबह 10 से 2 बजे एवं शाम को 7 से 9 बजे तक आर एल हॉस्पिटल में अपनी सेवाये निरन्तर देते रहेंगे।
कार्यक्रम के अंत में प्रिया हॉस्पिटल प्रबंधन ने हृदय की गहराइयों से सभी उपस्थित स्टाफ एवं आगंतुकों का धन्यवाद् दिया और साथ ही साथ ये विश्वास भी दिलाया की प्रिया हॉस्पिटल हमेशा लोगों को बेहतरीन इलाज प्रदान करता रहेगा और लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेगा।




टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें