नोट से भरा हुआ पर्स लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया
बालोतरा, ईमानदारी का परिचय देते हुए एक फूट ठेला मलिक पुख राज प्रजापत ने नोट से भरा हुआ पर्स व्यक्ति को लौटाया। भारत जैन महामंडल के सचिव महेंद्र चोपड़ा ने बताया कि पुखराज प्रजापत मांजी वाला जो की गौर के चौक में फ्रूट का ठेला लेकर बैठता है उसे सड़क पर एक पर्स मिला, उसने उस पर्स को सुरक्षित रखते हुए जब जिसका पर्स खाया था वह व्यक्ति रतनलाल रेहड़ ढूंढने के लिए 3 घंटे बाद गौर के चौक पहुंचा तथा पर्स के बारे में जानकारी चाही, तो तुरंत पुखराज प्रजापत ने वह नोट से भरा हुआ पर्स मालिक को लौटा दिया, पर्स के मालिक ने नोट गिनते हुए कहा कि वास्तव में पुखराज प्रजापत ने पूर्ण ईमानदारी का परिचय देते हुए उन्हें बुलाकर पूछा कि आप क्या ढूंढ रहे हैं तथा पर्स में भी पूरे 8200 प्राप्त हुए, उपस्थित लोगों ने ईमानदारी का परिचय देने के लिए पुखराज प्रजापत के निष्ठा की सराहना की।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें