वीरा केंद्र ने मनाया 48 स्थापना दिवस का सम्मान समारोह


 बालोतरा महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र बालोतरा ने अपेक्स के 48 वा स्थापना दिवस बहुत ही उत्साह उमंग के साथ मनाया । वीरा केंद्र सचिव रेखा पी डोसी चोपड़ा ने बताया अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिलजी जैन द्वाराबताए गए सप्ताहिक सेवा कार्यक्रम     को आगे बढ़ाते हुए 48 दिन तक निरंतर सेवा कार्य किए । उसका  ,सहयोग, का सम्मान समारोह प्रोग्राम स्थानीय बालोतरा में गोगड़ फार्म हाउस पर रखा गया ,जिसमे मुख्य अतिथि अपर जिला सेशन न्यायाधीश श्री मान सिद्धार्थ दीपजी अन्तर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमजी बाठिया, जॉन चेयरमैन पवनजी नाहटा,वीरा केन्द्र बालोतरा की अध्यक्ष श्रीमती चंदा बालड ,डिप्टी डायरेक्टर प्रमिला सालेचा, सचिव रेखा पी डोसी चोपड़ा  की अध्यक्षता में रखा गया। जिसमे  न्यायधीश सिद्धार्थ दीप ने अध्यक्ष चंद्रा बालड ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । ध्वज वंदना रेखा पी डोसी चोपड़ा, शब्द सुमनो द्वारा स्वागत अध्यक्ष  चंद्रा बालड, ह्रदय की गहराई से स्वागत उदबोधन डिप्टी डायरेक्टर प्रमिला सालेचा,48 दिन सेवा गतिविधि की रिपोर्ट सचिव रेखा पी डोसी चोपड़ा,आगामी योजना कोषाध्यक्ष इंदु भंसाली ने बताई । अन्तर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमजी बाठिया ने आशीर्वचन से वीरा केंद्र के कार्य की सराहना करते हुए निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी । मुख्य अतिथि अपर जिला सेशन न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री मान सिद्धार्थ दीपजी ने महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र बालोतरा के सेवाकार्य की रिपोर्ट को सुनकर वीरा केंद्र की पूरी टीम की सराहना करते हुए खूब खूब अनुमोदना की भविष्य में भी सेवा करने के जज्बे को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। जॉन चेयरमैन संगीता पवनजी नाहटा साहब   48 दिन तक निरंतर सेवाकार्य में वीरा केन्द्र बालोतरा के साथ कदम से कदम मिलाकर चले पवनजी नाहटा ने अपने तन ,मन,धन,से वीरा केंद्र का बहुत सहयोग किया जिसके लिए वीरा केंद्र बालोतरा की पूरी टीम ने पवनजी नाहटा को बहुत बहुत धन्यवाद दिया। सम्मान समारोह प्रोग्राम में चितौड़ से भी जॉन मेंबर पधारे उनका भी वीरा केंद्र ने तिलक माला शॉल साफा पहनाकर मोमेंटो द्वारा स्वागत किया।साथ ही नाहटा हॉस्पिटल के डाक्टर बलरामजी पंवार ,जी,सी  वडेरा,राकेशजी ओस्तवाल , पूजा  पालीवाल   साथ ही भामाशाह श्री मान नारायणजी  चंद्रा देवी गोगड़ ,महेंद्रीजी गुप्ता और भी अन्य भामाशाहों का वीरा केंद्र ने शॉल,साफा,मोमेंटो द्वारा बहुमान किया 48 दिन तक निरंतर सेवा कार्य में सबसे ज्यादा उपस्तिथि प्रमिला सालेचा,रेखा डोसी,डिंपल श्रीश्रीमाल,यशोदा बालड का चंद्राजी बालड द्वारा सम्मानित किया गया।  पत्रकार बंधु संतोष गर्ग ,प्रकाश सोनी को वीरा केन्द्र द्वारा सम्मानित किया गया ।आभार ज्ञापित तारा महेश्वरी ने किया प्रोग्राम का कुशल संचालन दिव्या पी डोसी चोपड़ा ने किया ।इस प्रोग्राम में अपर जिला सेशन न्यायाधीश सिदार्थ दीपजी, अन्तर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमजी बाठिया जॉन पवनजी नाहटा ,वीरा केन्द्र बालोतरा अध्यक्ष चंद्रा बालड,डिप्टी डायरेक्टर प्रमिला सालेचा,सचिव रेखा पी डोसी चोपड़ा,कोषाध्यक्ष इंदु भंसाली उपाध्यक्ष ऋतु जिंदल, प्रचार मंत्री रेखा रांका,जॉन मेंबर तारा महेश्वरी,डिंपल श्रिश्रिमाल ,शोभा कोठारी,प्रियंका गहलोत,चेतना श्रिश्रिमाल,महावीर इंटरनेशनल  जॉन सचिव ज्वेरीलालजी मेहता,कोषाध्यक्ष सुरेशजी गोठी, वीर सचिव दलपतजी जैन,कोषाध्यक्ष  महावीरजी बोकड़िया पारशमलाजी भंडारी, अशोकजी चोपड़ा,रमेशजी त्रिवेदी, धर्मेशजी दवे साथ ही महावीर इंटरनेशनल बालोतरा के वीर भाई भी उपस्थित  थे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हेमा मालिनी ने प्रचार के दौरान गेहूं काटा:खेत पर महिलाओं से की बात; सोशल मीडिया पर लिखा, मेरो ब्रज लगे मोहे जग तै प्यारो

नोट से भरा हुआ पर्स लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया

कुंदन लाल कुमावत बने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष