सावन महीने के सोमवार को आसरी मठ में महादेव जी सहस्त्रघट पूजा संपन्न।
श्री श्री 1008 ब्रह्मलीन सद्गुरु श्री शिव सुख नाथ जी महाराज* की तपोस्थली आसरी मठ, जैसलमेर में सावन महीने के सोमवार को भगवान शंकर की फलोदी से पधारे हुए 11 पंडितो ने विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नौ जोड़ों ने सहस्र घट रुद्राभिषेक के साथ पूजा अर्चना संपन्न। *महंत योगिनी श्री धनियानाथ जी महाराज* ने सोमवार सुबह शुभ मुहूर्त में महादेव जी को 108 कमल पुष्प, 1008 विल्व पत्र, 125000 शिव मंत्रों के साथ पूजा अर्चना सम्पन्न करवाई। तत्पश्चात् पंडितो ने यज्ञ शाला में हवन कर सभी देवी-देवताओं को आहुतियां देकर वातावरण को मंत्रोच्चार से पवित्र किया । आसरी मठ के अनुयायियों बड़ी संख्या पधारकर भक्तों ने इस पुण्य कार्य का लाभ लिया, गौरतलब हैं कि जैसलमेर वासियों के लिए आसरी मठ आस्था का केन्द्र हैं। इस अवसर पर महिपाल सिंह डांगरी, चन्दन सिंह सांकडिया, मूल सिंह सोडा, नरपत सिंह सोईंतरा, तग सिंह खींवसर, चून सिंह दुजासर, कमल सिंह जीवराजसर, तने सिंह भाटी धोबा, चतुर्भुज बोरावट कनोई, मिठा लाल जी व्यास एवं बाल गोपाल के अलावा जैसलमेर शहर एवं ग्रामीण इलाकों से पुरूष एवं महिला भक्तों ने लाभ लिया ।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें