जैसलमेर तहसील कार्यकारिणी बैठक

 



जैसलमेर -    सीमाजन कल्याण समिति की जैसलमेर तहसील की बैठक जिला श्रद्धा आयाम प्रमुख   श्री हरिसिंह जी एवं तहसील अध्यक्ष श्री गोविन्द जी गर्ग के सानिध्य में संपन्न हुई ।

बैठक में जिला श्रद्धा आयाम प्रमुख  श्री हरिसिंह जी ने कार्यकर्ताओं आगामी रक्षाबंधन कार्यक्रम पर जैसलमेर तहसील से जिले से आवंटित BOP पर तहसील टीमें बनाने, तहसील कार्यकर्ताओं को शक्तिकेन्द्रों पर प्रवास योजना, व ग्राम इकाइयों के गठन सम्पर्क सूची सहित अन्य कार्यों पर विस्तार से चर्चा करते हुए  कार्यकर्ताओ को कहा कि कार्य केवल बैठक तक ही नही बल्कि प्राथमिकता देते हुवे कार्य को समाज के धरातल पर भी किया जाना सुनिश्चित करें।

तहसील सहमंत्री तने सिंह धोबा व दलपत सिंह जी ने तहसील व शक्ति केन्द्र प्रवास योजना तथा सीमाजन संपर्क सूची सहित अन्य कार्यों को लेकर विषय रखा । तहसील उपाध्यक्ष अनिल सिंह भाटी व लखाराम ने आगामी रक्षाबंधन कार्यक्रम को भव्य व सफल बनाने पर अपने विचार रखें। तहसील मंत्री श्री भोमसिंह  जी ने कार्य का तहसील सदस्यों में बंटवारा कर प्रत्येक सदस्य को एक शक्तिकेन्द्र की जिम्मेदारी दी। तहसील अध्यक्ष गोविंद राम ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

बैठक में तहसील मंत्री भोमसिंह जी, तहसील सहमंत्री तने सिंह धोबा, सहमंत्री दलपत सिंह , उपाध्यक्ष लखाराम , उपाध्यक्ष अनिल सिंह  सहित जैसलमेर तहसील के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हेमा मालिनी ने प्रचार के दौरान गेहूं काटा:खेत पर महिलाओं से की बात; सोशल मीडिया पर लिखा, मेरो ब्रज लगे मोहे जग तै प्यारो

नोट से भरा हुआ पर्स लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया

कुंदन लाल कुमावत बने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष