टीबी उन्मूलन में जैसलमेर को मिला रजत पदक
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत गत दिसंबर जनवरी माह में आयोजित हुए सब नेशनल सर्टिफिकेशन सर्वे (टीबी मुक्त जिला प्रमाणीकरण गतिविधि) में जैसलमेर जिले को केंद्रीय क्षय अनुभाग, नई दिल्ली के द्वारा रजत पदक( सिल्वर मेडल) प्रदान किया गया है , वर्ष 2015 की तुलना में वर्ष 2022 में जैसलमेर जिले द्वारा क्षय रोग अंतर्गत 40 फीसदी से 60 फीसदी तक कमी दर्ज की है इसी क्रम में गुरुवार 24 अगस्त को सिविल लाइंस जयपुर में मुख्यमंत्री निवास में आयोजित हुए "टीबी मुक्त राजस्थान सम्मेलन" में जैसलमेर जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता को माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा रजत पदक( सिल्वर मेडल) प्रदान कर सम्मानित किया गया , आयोजित कार्यक्रम स्थल पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल बुनकर , डी टी ओ डॉ बलवीर चौधरी तथा विभागीय कार्मिक भी उपस्थित थे
आयोजित सम्मेलन में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान (जिसमें राजस्थान की 29 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त घोषित की गई है) का भी सम्मान समारोह रखा गया जिसमें जैसलमेर जिले की दो ग्राम पंचायत"माडवा" एवं "बडली" टीबी मुक्त घोषित हुई है माडवा ग्राम पंचायत के सरपंच फजलदीन एवं बडली ग्राम पंचायत के सरपंच प्रहलाद राम को भी माननीय मुख्यमंत्री द्वारा "टीबी मुक्त पंचायत सर्टिफिकेट" प्रदान किया गया


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें