नारी शक्ति- द्वारा देश के सीमा परहरियों को रक्षा सूत्र बांध कर मनाया रक्षाबंधन
।। ॐ ।।
*रक्षाबंधन पर्व*
जैसलमेर
रक्षाबंधन भाई बहनो के प्रेम का प्रतीक है l इस दिन बहनें अपने भाई को राखी बांध कर उसकी दीर्घायु की कामना करती है और भाई अपनी बहन को उसकी रक्षा का कवच देते हैं l
महिला शक्ति की सयोजिका मनप्रीत कौर ने बताया कि -मातृत्व शक्ति जैसलमेर देश की सरहद पर बैठे सीमा प्रहरी अपनी ड्यूटी दे रहे जवानों एवं अधिकारियों को रक्षा सूत्र बांधकर उनकी लंबी आयु की कामना की तथा उनसे देश, धर्म की रक्षा का वचन मांगा गया।
मातृ शक्ति संयोजिका ने कहा की फौजी भाइयों के कारण ही बहन बेटियां आज सुरक्षित है l भारत पाक सीमा रेखा लोंगेवाला पोस्ट पर फौजी भाइयों रक्षा सूत्र बांधा गया l जवानों को अपराधियों के विरुद्ध जान की परवाह ना करते हुए भी कार्यवाही करने की सराहना करते हुए आज त्योहार के दिन आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए अपने परिवार एवं बहनों से दूर ड्यूटी दे रहे फौजी भाइयों की सूनी कलाइयों में रक्षा सूत्र बांध कर मंगल कामना की l
इस अवसर पर कीर्ति जोशी सुधा देवी दुर्गा खत्री गीता देवी एवं मनप्रीत कौर साथ रहे l


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें