बालोतरा अग्रवाल समाज के अग्रवाल नवयुवक मण्डल द्वारा आज नवनियुक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र का माला व साफा पहनकर स्वागत किया गया

  बालोतरा,अग्रवाल समाज के अग्रवाल नवयुवक मण्डल 


द्वारा आज नवनियुक्त जिला कलेक्टर श्रीमान राजेंद्र जी विजय का मंडल के पवन गर्ग,अभिषेक गोयल,राकेश अग्रवाल एवं निखिल गुप्ता द्वारा साफा व नवरतन अग्रवाल,हितेश सिंघल ,लवेश सिंघल,संजय गर्ग,आशीष गोयल,प्रमोद गुप्ता आदि ने माला पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया। मंडल के सदस्य सुनील सिंघल, पूरणप्रकाश गुप्ता  द्वारा बालोतरा जिले में नेत्र दान करवाने वालो के लिए जिले में नेत्र चिकित्सकों की टीम का गठन करवाने का सुझाव दिया गया। जिला कलेक्टर ने नवयुवक मंडल को आश्वासन दिया है कि वह जल्द से जल्द इस विषय को गंभीरता से लेकर इस पर कारवाही करके नेत्र चिकित्सकों की टीम का गठन करवाएंगे। इस मौके पर नर्सिंग सिंघल,निकुंज पंच,किशन गुप्ता,निलेश गर्ग, लव जिंदल, गौरव गर्ग,विवेक गर्ग आदि युवा उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हेमा मालिनी ने प्रचार के दौरान गेहूं काटा:खेत पर महिलाओं से की बात; सोशल मीडिया पर लिखा, मेरो ब्रज लगे मोहे जग तै प्यारो

नोट से भरा हुआ पर्स लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया

कुंदन लाल कुमावत बने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष