सितोडाई ग्राम वासियों ने जवानों के संग मनाया रक्षाबंधन


 ग्राम वासियों ने जवानों के संग मनाया रक्षाबंधन


मेघा गांव के समीप स्थित आर्मी कैंप पर पहुंचकर गांव की बहनों ने जवानों के हाथ पर रक्षासूत्र बांधकर की लंबी उम्र की कामना। इस अवसर पर पूर्व सरपंच चंदनाराम प्रजापत ने कहा कि देश के जवान हमारी रक्षा करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं ऐसे में उनकी रक्षा और स्वस्थ जीवन की कामना करना हम सभी देशवासियों का कर्तव्य है।

समाज सेवी गोपीकिशन प्रजापत ने सभी जवानों को मुंह मीठा करवाकर देश में अमन चैन व खुशहाली की कामना की।

साथ में मुल्तानाराम सैन,निलेश देवासी,वीरेंद्र कुमार,जोगेंद्र जाखड़,जितेंद्र कुमार,मुकेश चौधरी एवं गांव की बहने उपस्थित रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हेमा मालिनी ने प्रचार के दौरान गेहूं काटा:खेत पर महिलाओं से की बात; सोशल मीडिया पर लिखा, मेरो ब्रज लगे मोहे जग तै प्यारो

नोट से भरा हुआ पर्स लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया

कुंदन लाल कुमावत बने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष