मौत को निमंत्रण देता है सम के धोरो की सफारी



जैसलमेर के विश्व विख्यात सम के मखमली धोरे पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है जंहा सीजन में लाखों देशी ओर विदेशी पर्यटक यंहा अपने परिवार के साथ घूमने आनंद लेने आते है जैसलमेर में 30 किलोमीटर पहले उनका सामना रेसलर मोटरसाइकिल वाले लपको से हो जाता है उनसे निपटने के बाद जब वो सम घूमने जाते है तो पहले पेरासेलिंग वाले ओर फिर कोर्ट बाइक वाले उनको जबदस्ती सवारी करने के लिए परेसान करते है जब कि पेरासेलिंग ओर कोर्ट बाइक वालो के पास न ही कोई लाइसेन्स है न ही कोई अनुमति अवैध रूप से सब कुछ सबके सामने चल रहा है और आगे चलते सम की तरफ फिर वो ऊंट वाले ओर जीप सवारी वालो से सामना होता है जबकि जीप अधिकतर गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा की पासिंग है और कई जीप चालक तो नाबालिंग है उसके बाद  फिर पर्यटकों से मन मर्जी के रेट से सफारी करवाते है एक जीप में 8 से 10 लोग बैठाते है न तो उनके पास परमिट है और न 8 सवारी बैठाने की अनुमति होती है ,फिर तेज गति से चलना धोरो पर स्टंट करवाना ओर ये लापरवाही कितनो की जान लेगा भगवान ही मालिक है क्यो की आज से पहले भी कई हादसे हुए है मगर कोई ध्यान नही दिया गया पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग इसको रोकने में नाकाम रहा है या फिर कोई और वजह है जिससे वो कार्यवाही करने में असमर्थ है ये सम के धोरे ये जीप सफारी पता नही कितनों की जान लेगा कुछ दिन पहले पेरासेलिंग करवाते समय रस्सी बिजली की तारों में उलझ गयी थी बड़ा हादसा होने से बच गया ,पता नही कब जगेगा जिला प्रशासन कब जगेंगे स्थानीय जन प्रतिनिधि या फिर ऐसे ही चलेगा या सिलसिला  आज की घटना से प्रशाशन को चेतना चाहिए |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हेमा मालिनी ने प्रचार के दौरान गेहूं काटा:खेत पर महिलाओं से की बात; सोशल मीडिया पर लिखा, मेरो ब्रज लगे मोहे जग तै प्यारो

नोट से भरा हुआ पर्स लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया

कुंदन लाल कुमावत बने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष