आम जन की आवाज़ है राजस्थान में कांग्रेस की सरकार वापस आ रही है,आप योजनाओं का प्रचार करें- बलदेव ठाकोर
जैसलमेर, राजस्थान के प्रत्येक कोने से एक ही आवाज़ है राजस्थान में कांग्रेस की सरकार वापस आ रही है,आप योजनाओं का प्रचार करें, यह बात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक बलदेव ठाकोर ने ज़िला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर की विधानसभा चुनावों को लेकर आयोजित बैठक में कही।
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूघदान झीबा ने बताया कि ज़िलाध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर की अध्यक्षता में आयोजित विधानसभा चुनावों को लेकर आयोजित बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा के पर्यवेक्षक बलदेव ठाकोर,जैसलमेर विधानसभा के पर्यवेक्षक रश्मि ठाकोर, जैसलमेर के सह प्रभारी व गुजरात प्रदेश कांग्रेस के महासचिव मुकेश पटेल,पर्यवेक्षक दल के वरूण शाह ,घनशयाम सोलंकी,प्रकाश व्यास,मुकेश हरिओल आदि उपस्थित थे ।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने पर्यवेक्षकों और कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कार्यकारिणी के कार्यों व संगठन के अब तक के कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि महंगाई राहत शिविर जैसी महान योजना का फ़ायदा उठाने के लिये तैयार रहना चाहिए, जैसलमेर के राजनैतिक इतिहास में यह सरकार और सरकार के विकास कार्य जनता के लिये वरदान है, निजी हितों से परे जाकर पार्टी के लिए एकजुट होकर व समर्पित होकर मज़बूती से चुनाव के लिये मैदान में उतरें।
पर्यवेक्षक बलदेव ठाकोर ने कहा कि राजस्थान में रिवाज बदलने जा रहा है, रिकॉर्ड टुटने जा रहा है, राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इतने कार्य किये हैं जिनकी गिनती नहीं है अब कार्यकर्ता व नेता पार्टी जिसको टिकट दे उसके साथ मिलकर लड़ें व पुनः सरकार लाने का वचन ले ।
जैसलमेर विधानसभा पर्यवेक्षक रश्मि ठाकोर ने इस अवसर पर कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की पूँजी है और सता व संगठन के बेहतरीन तालमेल से कांग्रेस राजस्थान में मज़बूत है और आगामी विधानसभा चुनावों में पूर्ण बहुमत से सरकार में आ रही है ।
विधायक रूपाराम धनदेव ने कहा कि यह चुनाव राजनीतिक युद्ध है, सभी को लड़ने के लिए तैयार रहना होगा,कार्यकर्ता व कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास रखने वाले लोग जब तक अपने कार्यों से ज़्यादा पार्टी के कार्यों को तवज्जो देंगे तब पार्टी मज़बूत होगी ,स्वतंत्रता के बाद निरंतर कार्यकर्ताओं की मेहनत से पार्टी का वोट बैंक बढ़ा है ईस चुनाव में यह ऐतिहासिक होना चाहिए यह हमारा लक्ष्य है!
इस अवसर पर जनक सिंह भाटी ने कहा कि पार्टी की टिकट के पीछे सभी को चलना चाहिए व हम सब एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे ।
वरिष्ठ नेत्री सुनीता भाटी ने कहा कि विधानसभा की भौगोलिक परिस्थितियों व कार्यों को ध्यान में रखते हुए पार्टी प्रत्याशी का चयन करे व सब मिलकर राजस्थान में सरकार बनाने के लिये तैयार रहे ।
इस अवसर पर पीसीसी सदस्य जानब खान,ब्लॉक अध्यक्ष मुराद हुसैन फ़क़ीर व मालमसिहं ने भी संबोधित किया ।
ईस अवसर पर राज्य महिला आयोग की सदस्या अंजना मेधवाल ,प्रधान प्रतिनिधि मुलाराम चौधरी, प्रधान लखसिंह भाटी चांधन,डेयरी संघ के अध्यक्ष चमनाराम चौधरी, नगर अध्यक्ष धर्मेन्द्र आचार्य, राण जी चौधरी,ओबीसी प्रकोष्ठ के ज़िलाध्यक्ष कुंदन कुमावत, देवकाराम माली ,मोहनगढ कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष रूपचंद सोनी,एनएसयुआई की पूर्व ज़िलाध्यक्ष एडवोकेट रजिया मेहर, गीता बोरावट,कंचन बारासा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें