राजीव गाँधी उच्च प्राथमिक विद्यालय बबर मगरा में मनाया रक्षा बंधन का त्यौहार



 विद्यालय  में बच्चो द्वारा रक्षा बंधन के त्यौहार पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा आज छात्रों के तिलक कर राखी बांध कर एक दूसरे को इस बहन भाई के पवित्र त्यौहार की बधाई दी विद्यालय  के प्रधानाध्यापक मोहन लाल कुमावत ने रक्षाबन्धन भारतीय धर्म संस्कृति के अनुसार रक्षाबन्धन का त्योहार श्रावण माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। यह त्योहार भाई-बहन को स्नेह की डोर में बांधता है। इस दिन बहन अपने भाई के मस्तक पर टीका लगाकर रक्षा का बन्धन बांधती है, जिसे राखी कहते हैं। तथा रक्षा बंधन का महत्व बताया विद्यालय के अध्यापक जसवंत सिह , भगवानदास , जेठी गोस्वामी , सुलोचना मिश्रा , गिरधर कुमावत , मांगीलाल कुमावत , रेनू व् निर्मला सुथार ने रक्षा बंधन के पवित्र त्यौहार का महत्व बताया तथा विद्यालय में सब बहन भाई के जैसे रहकर अध्ययन करते रहे की भावना वक़्त की अंत में सभी को मीठा मुँह करवाया


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हेमा मालिनी ने प्रचार के दौरान गेहूं काटा:खेत पर महिलाओं से की बात; सोशल मीडिया पर लिखा, मेरो ब्रज लगे मोहे जग तै प्यारो

नोट से भरा हुआ पर्स लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया

कुंदन लाल कुमावत बने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष