संकुल स्तरीय कला उत्सव कार्यक्रम 2023 में लहराया के. वि. सी. सु. बल रामगढ़ के विद्यार्थियों का परचम
केद्रीय विद्यालय संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर के तत्वावधान में जैसलमेर- बाड़मेर संकुल द्वारा केंद्रीय विद्यालय वायुसेना स्थल जैसलमेर में आयोजित दो दिवसीय कला उत्सव 2023 कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय सीमा सुरक्षा बल , रामगढ़ के छात्र- छात्राओं ने किया सराहनीय प्रदर्शन। कला उत्सव 2023 के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्राथमिक शिक्षक श्री उदय सिंह के नेतृत्व में विद्यालय के छात्र - छात्राओं ने कई स्थान प्राप्त किये, जिनमें मुख्यतः छात्रा किंजल मीना ने शास्त्रीय गायन एवं वाद्य में प्रथम स्थान, छात्रा आरज़ू खान ने एकल नाट्यकला में द्वितीय स्थान एवं छात्रा अनामिका सिंह ने लोक नृत्य में तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यार्थियों ने अपनी जीत का श्रेय श्री उदय सिंह, माता-पिता एवं समस्त शिक्षकों को दिया। कार्यवाहक प्राचार्य श्री राजेश मीना ने विजेताओं को बधाई दी एवं विद्यालय में नियमित संगीत शिक्षक ना होने पर भी विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना की। विद्यार्थियों के इस प्रदर्शन से सम्पूर्ण विद्यालय में प्रसन्नता की लहर है।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें