जेसीआई वीक के दूसरे दिन क्लीन वॉटर एंड सेनिटेशन के अंतर्गत वॉटर प्यूरीफायर भेट किया गया। चैप्टर की अध्यक्ष जे.सी. पूजा सिंघवी ने


 जे.सी.आई बालोतरा ब्लॉसम द्वारा मनाया जा रहा जेसीआई वीक के दूसरे दिन क्लीन वॉटर एंड सेनिटेशन के अंतर्गत वॉटर प्यूरीफायर भेट किया गया। चैप्टर की अध्यक्ष जे.सी. पूजा सिंघवी ने

बताया कि स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय नाकोड़ा रोड जसोल में जेसीआई बालोतरा ब्लॉसम द्वारा एक वाटर प्यूरीफायर भेट किया गया। वीक कोऑर्डिनेटर जे.सी. रक्षा सालेचा ने बताया इस विद्यालय में 250 छात्र अध्यनरत है। यहां ब्लॉसम द्वारा भेट किए गए प्यूरीफायर छात्रों को स्वच्छ जल प्रदान कर आएगा, जो उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए लाभदारी रहेगा साथ ही छात्रों को पानी की उपयोगिता के बारे में बताया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजेंद्र सेन ने ब्लॉसम टीम का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की डे कोऑर्डिनेटर जे.सी. ट्विंकल ओस्तवाल के साथ सचिव जे.सी. श्वेता चोपड़ा,जे.सी. शिखा जिंदल,जे.सी. सीमा डेलड़िया एवं जे.सी. मितू कोठारी की उपस्थिति रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हेमा मालिनी ने प्रचार के दौरान गेहूं काटा:खेत पर महिलाओं से की बात; सोशल मीडिया पर लिखा, मेरो ब्रज लगे मोहे जग तै प्यारो

नोट से भरा हुआ पर्स लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया

कुंदन लाल कुमावत बने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष