बालिका शिक्षा आज की महत्ती आवश्यकता- डॉक्टर अरुणा बोरावट


 जैसलमेर ,एक गरीब परिवार में जन्मी एवं विषम परिस्थितियों में पली बढ़ी राधा पुत्री हनुमान राम पवार का अध्यापिका हिंदी ग्रेड सेकंड में अंतिम रूप से चयन होने पर एवं अपने गांव व क्षेत्र की पहली  महिला शिक्षिका का गौरव हासिल होने पर सार्वजनिक सभा भवन अचलवंशी कॉलोनी में कार्यक्रम आयोजित कर उनके पति श्री कैलाश कच्छवाहा को साफा पहना कर व नव चयनित शिक्षिका राधा को शॉल, प्रतीक चिन्ह भेंट कर व साफा, माला, पुष्प वर्षा कर, चुनरी ओढ़ा कर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

 नव चयनित शिक्षिका राधा ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं एवं अन्य सभी को अपना लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करने का संदेश दिया एवं कहा कि इस तरह से महिलाओं का मान सम्मान करने से निश्चित रूप से महिलाओं का हौसला बढ़ेगा और हर क्षेत्र में महिलाएं तरक्की करेगी एवं सभी का आभार व्यक्त किया।

 कार्यक्रम की आयोजक डॉक्टर अरुणा बोरावट ने सभी महिलाओं को बालिका शिक्षा का महत्व समझाते हुए उच्च सेवाओं में जाने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया।

 डॉक्टर बोरावट ने बताया कि जिस तरह से राधा ने विवाहोप्रांत पूरे घर की जिम्मेदारियां संभालते हुए कड़ी मेहनत और लगन से उच्च शिक्षा ग्रहण कर पहले प्रयास में गांव की पहली शिक्षिका बनने का गौरव प्राप्त किया है जिसे पूरे मोहल्ले में खुशी का माहौल है, हमें भी बालिकाओं को पढ़ा लिखा कर उच्च सेवाएं प्राप्त करने का अवसर देना चाहिए।

किशनघाट निवासी समाजसेवी देवेंद्र परिहार ने कहा कि राधा हमारे समाज की गौरव है एवं बालिकाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है।

 राधा मूलतः गांव भैंसका की निवासी है उनकी शिक्षा जैसलमेर में हुई एवं विवाहोप्रांत गांव देवा में घर के कामकाज एवं बच्चों के पालन पोषण के साथ पढ़ाई कर यह मुकाम हासिल किया।

 समारोह में जगदीश भटिया, हरीश वैष्णव, स्वरूप पवार, माया देवी, अनीता, पूर्व सरपंच सुगना देवी बोरावट ,गणपत लाल बोरावट ,कैलाश कछवाहा, ललित माली,सुनीता, रेखा, कमला, प्रिया, भावना, स्नेहा, दुष्यंत बोरावट,हनुमान माली एवं उपस्थित सभी द्वारा अभिनंदन कर आशीर्वाद एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हेमा मालिनी ने प्रचार के दौरान गेहूं काटा:खेत पर महिलाओं से की बात; सोशल मीडिया पर लिखा, मेरो ब्रज लगे मोहे जग तै प्यारो

नोट से भरा हुआ पर्स लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया

कुंदन लाल कुमावत बने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष