गणेश चतुर्थी पर रियल स्माइल ग्रुप द्वारा चाय, पानी की व्यवस्था की गई

जय गणेशाय नम


धर्मेन्द्र प्रजापत
जैसलमेर,रियल स्माइल ग्रुप द्वारा लगातार इस चौथे साल भी गणेश चतुर्थी के दिन चुंधी गणेश जी के मन्दिर पैदल जाने वाले यात्रीयो के लिए चाय व बिस्किट तथा पानी की व्यवस्था की गई 101 किलो दूध की चाय बनाई गई जिसमे ग्रुप के अध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि जैसलमेर से करीब 13 किलो मीटर दूर स्थित चुंधी गणेश जी मंदिर 6,7 हजार पैदल यात्री गए जिनके लिए ग्रुप के सदस्यों तथा भामाशाहों के सहयोग से ये सेवा कर पाए ग्रुप के संरक्षक सी.पी.सुथार ने चाय बनाई गई रात्रि 1 बजे से पैदल यात्री आने शुरू हो गए थे सुबह 12 बजे तक पैदल जाने वाले यात्रियों की सड़क पर कतार ही नजर आ रही थी इसमें राहुल पंवार, राहुल सुथार, विक्रम सिंह, दीपक सिंह, गणपत सुथार, सी.पी.सुथार, रणवीर देवासी मौजूद रहे ग्रुप के संरक्षक रणवीर देवासी ने कहा कि ग्रुप को सहयोग करने समाज सेवी व भाजपा नेता वीरेंद्रसिंह रामगढ़, भाजपा नेता व समाज सेवी कांवराज सिंह चौहान, छीपा समाज अध्यक्ष भगवान दास ने भी ग्रुप को समय ही और अपने हाथों से यात्रियों को चाय व पानी पिलाया राहुल सुथार ने चुन्धी गणेश जी के जयकारों से पैदल यात्रीयो का मनमोह लिया समाज सेवी व भाजपा नेता वीरेंद्रसिंह रामगढ़ ने बताया कि रियल स्माइल ग्रुप द्वारा दूसरों के प्रति नि:स्वार्थ सेवा का भाव रखना ही जीवन में कामयाबी का मूलमंत्र है।

नि:स्वार्थ भाव से की गई सेवा से किसी का भी हृदय परिवर्तन किया जा सकता है। हमें अपने आचरण में सदैव सेवा का भाव निहित रखना चाहिए, जिससे अन्य लोग भी प्रेरित होते हुए कामयाबी के मार्ग पर अग्रसर हो सकें। अंत में ग्रुप संरक्षक सुथार ने भामशाहो का आभार व्यक्त किया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हेमा मालिनी ने प्रचार के दौरान गेहूं काटा:खेत पर महिलाओं से की बात; सोशल मीडिया पर लिखा, मेरो ब्रज लगे मोहे जग तै प्यारो

नोट से भरा हुआ पर्स लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया

कुंदन लाल कुमावत बने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष