झूठे वादे कर सत्ता में आई कांग्रेस, वादों को पूरा नहीं कर पा रही तो बांट रही गारंटी कार्ड – कंवराजसिंह चौहान
धर्मेन्द्र प्रजापत
बाबा बावड़ी में कैंप लगाकर जोड़े भाजपा के नए सदस्य
जैसलमेर.भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व की ओर से वर्तमान में पूरे प्रदेश में मेरा परिवार भाजपा परिवार के तहत विशेष सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को भाजपा जिला मंत्री व अभियान के जिला संयोजक कंवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में इंदिरा कॉलोनी के पास बाबा बावड़ी में कैंप लगाकर नए सदस्य बनाए गए। उन्होंने बताया कि 8140200200 नंबर डायल कर नए सदस्य बनाए गए। चौहान ने बताया कि कांग्रेस सरकार झूठे वादे कर सत्ता में आई है और अब उन वादों को पूरा नहीं कर पा रही है तो गारंटियां बांट रही है।
इस सरकार ने साढ़े चार साल तक कुर्सी बचाए रखने के सिवाय कुछ नहीं किया। यदि पहले काम कर लिया होता तो ये गारंटियां बांटने की जरुरत ही नहीं पड़ती। उन्होंने बताया कि आगामी चुनावांे ने भाजपा भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी और सुराज व सुशासन लाएगी। नवमतदाता बढ़ चढ़कर भाजपा से जुड़ रहे है और अपना पहला वोट राष्ट्र के नाम समर्पित करने का संकल्प ले रहे है। उन्होंने नव मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की। इस अवसर पर आहर अली, समंदरसिंह साेढा खारिया, कैलाश भार्गव, नीरज, योगेश, देउराम व नगर मंडल महामंत्री सुरजाराम बेलदार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें