डेल्हाजी शौर्य स्मृति दिवस की तैयारी मे चलाया सफाई अभियान
जैसलमेर श्री क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक पूज्य श्री तन सिंह जी जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत 24 सितंबर को आजोजित होने वाले कार्यक्रम राव श्री डेल्हा जी शौर्य स्मृति दिवस कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारियां बड़े जोर से की जा रहीं है. आगामी 24 सितंबर को जैसलमेर के झाबरा में होने जा रहे भव्य डेल्हा जी शौर्य स्मृति समारोह के लिए डेलासर मठाधीश स्वामी महादेव पूरी जी के नेतृत्व मे अलग अलग गांवों मे प्रचार-प्रसार के साथ-साथ कार्यक्रम स्थल की सफाई भी की गयी जिसमें आसपास के ग्रामीणों ने सामुहिक रूप से भाग लिया.डेल्हा जी के शौर्य से आने वाली पीढ़ियों को जागरूक करने लिए ओर कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए कार्यक्रम स्थल से झाड़ियों ओर कांटों को हटाकर स्थल को अलग रूप दिया है जिससे पूजा स्थल की रौनक अलग दिख रहीं है.
सफाई अभियान के सामुहिक प्रयासों मे सांवला,सगरा,चांधन,भैरवा,करमा गांवों के ग्रामीणों ने सहयोग दिया. सफाई अभियान मे डेल्हा जी के वंशजो की अच्छी भागीदारी रहीं ओर सभी ने डेल्हा जी की स्मृति मे आयोजित समारोह की भव्यता के लिए सहयोगी बनकर कार्य करने का आव्हान किया. सफाई अभियान मे देवीसिंह,रेवन्त सिंह,कालू सिंह सांवला गांव,गुलाबसिंह,प्रेमसिंह सगरा, भैरूसिंह,कंवरराजसिंह,मदन सिंह,गोपाल सिंह चांधन रायसिंह,भगवानसिंह,गायड़सिंह भैरवा सहित अन्य ग्रामीणों का सहयोग रहा.


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें