श्री आईनाथ मंदिर में रात्रि जागरण एव महाप्रसादी का आयोजन किया गया
धर्मेन्द्र प्रजापत
जैसलमेर,भेलाणी गांव में स्थित आईनाथ मन्दिर पठियाल पर ग्राम वासियों की और से शनिवार को रात्री जागरण का आयोजन किया जागरण में रागिनी गायक कलाकारों ने श्री गणेश जी का मां आईनाथ जी का गुणगान किया गया भोर होने पर महाआरती प्रसाद वितरण के साथ जागरण का समापन हुआ गांव के सेवा भावी कवराज सिंह जसोड़ ने बताया कि हर वर्ष भेलाणी गांव में आईनाथ मंदिर पर ग्राम वासियों की ओर से हर वर्ष रात्री जागरण एव महाप्रसादी का आयोजन किया जाता है जिसमें आस पास के गांव भेलानी छोड़िया सहित अन्य क्षेत्रों से श्रद्वालू विभिन्न साधनों से पहुंचे भजन कलाकारों ने भौर होने तक रागिनी एव भजनों के माध्यम से देवी देवताओ का गुणगान किया भोर होने पर महाआरती प्रसाद वितरण के साथ जागरण का समापन हुआइस अवसर पर ठाकुर भवरसिंह जुगतसिंह फौजी हरिसिंह रायसिंह नखतसिंह जालमसिंह हेमसिंह प्रागसिंह नारायणसिंह चनणदान कवराजसिंह प्रेमसिंह झुंझारसिंह प्रेमसिंह हीरसिंह सुमेर सिंह वीरसिंह मदनसिंह हाथी सिंह शैभूसिंह कालू सिंह व आदि मौजूद रहे

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें