वी क्लब जसोल बालोतरा ने मनाया जोधपुर में श्रावण उत्सव


बालोतरा द असोसियेसन ऑफ वी क्लब ऑन इंडिया 323 E2 डिस्ट्रिक प्रेसीडेंट दुर्गेशजी माथुर व पास्ट मल्तीपल निलमजी मेहता की अध्यक्षता में जोधपुर में हुआ  सुहाना श्रावण का आयोजन । वी क्लब जसोल बालोतरा सचिव डिम्पल श्रिश्रिमाल ने बताया जोधपुर में  सुहाना श्रावण   ‌तिरिवेनी संगम में   जसोल बालोतरा से नौ सदस्यो ने भाग लिया जिसमे  बेस्ट श्रावण क्वीन अवार्ड का अवॉर्ड  रेखा पी डोसी चोपड़ा को और एक्सीलेंसी ग्रुप डांस का अवॉर्ड चंद्रा बालड ग्रुप को और लक्की ड्रा प्रमिला सालेचा यशोदा बालड़,डिंपल श्रिश्रिमाल को अवॉर्ड मिला  इस कार्यक्रम में वी क्लब जसोल बालोतरा अध्यक्ष यशोदा बालाड  ,चेयरपर्सन चंदा बालड़, शिक्षा संग संस्कार प्रोजेक्ट डायरेक्टर रेखा से पी डोसी चोपड़ा,सचिव डिंपल ,कोषाध्यक्ष समता गोगड़,उपाध्यक्ष अनिता मेहता,प्रमिला सालेचा तारा चंडक  मंजू मंडोत ,आदि सदस्य उपस्थित थे


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हेमा मालिनी ने प्रचार के दौरान गेहूं काटा:खेत पर महिलाओं से की बात; सोशल मीडिया पर लिखा, मेरो ब्रज लगे मोहे जग तै प्यारो

नोट से भरा हुआ पर्स लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया

कुंदन लाल कुमावत बने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष