देश का प्रसिद्ध अंतरराज्यीय रामदेवरा मेला धार्मिक नगरी रामदेवरा में आज शुरू हुआ
रामदेवरा(जैसलमेर)
करोड़ों लोगों की आस्था के प्रतीक और सामाजिक समरसता के प्रणेता बाबा रामदेव जी के 639वे भादवा मेले का आगाज आज भादवा सुदी दूज से बाबा रामदेव जी जी की कर्मभूमि रामदेवरा में ब्रम्ह मुहूर्त में हुआ।
पहले दिन लगी श्रद्धालुओं की लंबी लंबी लाइने
देश विदेश से आज करीब 3 लाख श्रद्धालुओं के दर्शन करने की संभावना
*भादवा मेले के आगाज के अवसर पर सुबह तीन बजे जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता, एसपी विकास सांगवान और राव भोमसिंह तंवर सहित अन्य लोगों ने बाबा रामदेव जी जी की समाधि पर पंचामृत से अभिषेक किया और चादर चढ़ाकर पूजा अर्चना की और बाबा रामदेव जी से देश में अमन, चैन और खुशहाली की कामना की गई। इसके बाद मंगला आरती के बाद विधिवत रूप से मेले का आगाज हुआ। भादवा मेले के आगाज के साथ ही बाबा रामदेवजी की कर्मभूमि रामदेवरा आज बाबा के जयकारों से गूंज उठी है।*



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें