जेसीआई बालोतरा ब्लॉसम* द्वारा स्नेह मनोविकास विद्यालय मैं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया
जेसीआई बालोतरा ब्लॉसम* द्वारा स्नेह मनोविकास विद्यालय मैं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। चैप्टर की अध्यक्ष जे.सी. पूजा सिंघवी ने बताया कि जेसीआई वीक के प्रथम दिन के अंतर्गत विद्यालय में विद्यार्थियों एवं अन्य महिलाओं हेतु निशुल्क *ओजोन थेरेपी शिविर* का आयोजन किया। फिजियोथैरेपिस्ट डॉ पूजा सिंगल के द्वारा 35 बच्चों एवं 15 महिलाओं की निशुल्क थेरेपी करवाई गई। डॉ पूजा ने बताया कि ओजोन थेरेपी के अंतर्गत ओजोन वाटर को शरीर में प्रवेश करवाया जाता है, जिससे शरीर के टॉक्सिन निकल कर रोगी को आराम मिलता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सत्यनारायण जी ने जेसीआई बालोतरा ब्लॉसम को विद्यालय में समय-समय पर अपनी सेवाएं देने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया। जेसीआई वीक कोऑर्डिनेटर रक्षा सालेचा, डे कोऑर्डिनेटर अंतिमा गोलेछा, शिखा जिंदल एवं संगीता महेश्वरी की उपस्थिति रही।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें