श्री नाकोड़ा तीर्थ पहुँचने पर आचार्य लोकेश जी का भावपूर्ण स्वागत
यह सम्मान मेरा नहीं, भारतीय संस्कृति व भगवान महावीर के सिद्धांतों का है- आचार्य लोकेश
अमेरिका की संसद एवं कनाडा की पार्लियामेंट से भगवान महावीर के 2550वें निर्वाण वर्ष पर “विश्व मैत्री वर्ष” का होगा आगाज़
नाकोड़ा, राजस्थान 03.09.2023: विश्व पटल पर धर्म संस्कृति व देश का नाम रोशन कर स्वदेश लौटने पर अहिंसा विश्व भारती एवं विश्व शांति केन्द्र के संस्थापक जैन आचार्य लोकेशजी का पहली बार अपनी जन्मभूमि राजस्थान के विश्व विख्यात श्री नाकोड़ा तीर्थ पहुँचने पर नाकोड़ा पेढी, ट्रस्टीगण व श्रद्धालुओं द्वारा भावपूर्ण स्वागत किया गया।
उल्लेखनीय है कि जैन आचार्य लोकेशजी ने शिकागो विश्व धर्म संसद में भारत का नेतृत्व कर उद्घाटन समारोह को संबोधित कर भारत के गौरवशाली इतिहास और संस्कृति की अमिट छाप छोड़कर स्वामी विवेकानंद जी के इतिहास को दोहराया। इसी यात्रा के दौरान आचार्य लोकेशजी ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ संयुक्त राष्ट्रसंघ में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में सहभागिता दर्ज कराई थी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के निमंत्रण पर व्हाइट हाउस में भी स्वागत समारोह का हिस्सा बने थे।
अमेरिका व कनाडा की 70 दिवसीय इस यात्रा के दौरान आचार्य लोकेशजी के मानवतावादी कार्यों का मूल्यांकन करते हुए अमेरिका व कनाडा की सदनों में उन्हें आमंत्रित कर जारी कार्यवाही के बीच उनको सम्मानित किया गया। आचार्य लोकेशजी ने इस यात्रा के दौरान फ्लोरिडा में जैन धर्म का कुंभ मेला “जैना कन्वेंशन” में सानिध्य प्रदान किया और अमेरिका कनाडा दोनों ही देशों के जैन जैनेत्तर विभिन्न धार्मिक सामाजिक सांस्कृतिक केंद्रों में धर्म अध्यात्म की अलख जगाई।
इस अवसर पर अपने सम्मान का प्रत्युत्तर देते हुए आचार्य लोकेशजी ने कहा यह सम्मान मेरा नहीं, यह भारतीय संस्कृति व भगवान महावीर के सिद्धांतों का है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब हम सबको मिलकर भारत की महान सांस्कृतिक व आध्यात्मिक संपदा से विश्व जन मानस को रूबरू कराने के लिए प्रयत्न करने चाहिए इसी से विश्व कल्याण संभव है।
इस अवसर पर आचार्य लोकेशजी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बताया कि अहिंसा विश्व भारती संस्था भगवान महावीर के 2550वें निर्वाण वर्ष को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व मैत्री वर्ष के रूप में मनाएगी। उन्होने बताया कि यह सम्पूर्ण भारत के लिए गौरव का विषय है कि जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर के निर्वाण दिवस के उपलक्ष में अमेरिका और कनाडा की पार्लियामेंट में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, इसके अंतर्गत पहला कार्यक्रम 28 सितम्बर को वॉशिंग्टन डीसी, कैपिटल हिल्स स्थित अमेरिका की संसद में, दूसरा कार्यक्रम कनाडा की पार्लियामेंट, ओटांरीओ में 3 अक्तूबर को तथा तीसरा कार्यक्रम 4 अक्तूबर को स्टेट एसम्ब्ली ऑफ ग्रेटर ब्रिटिश कोलम्बिया में आयोजित होना तय हुआ है। उन्होने बताया कि इसी तरह लंदन पार्लियामेंट एवं विश्व के विभिन्न देशों में वर्ष भर तक कार्यक्रमों का आयोजन होगा । नाकोड़ा तीर्थ पर नाकोड़ा तीर्थ ट्रस्ट, ट्रस्टी हुलास बाफना, पूर्व ट्रस्टी उत्तम चंद मेहता, महेन्द्र चोपड़ा, गौतम चोपड़ा,भारत जैन महा मंडल, महावीर इंटरनैशनल अंतर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश बांठिया, संरक्षक पारस मल भंडारी जोन सचिव जवेरी लाल मेहता, कमलेश चोपड़ा, फतेह चंद ओस्तवाल, नेमीचंद भंसाली, सुरेश डोसी, संतोष गर्ग सहित गण मान्य नागरिकों ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। ओम प्रकाश बांठिया ने स्वागत भाषण में कहा कि आचार्य डा लोकप्रकाश जी द्वारा विश्वा में भगवान महावीर के अहिंसा , शान्ति प्रेम के संदेश को ऊल्लेखनीय रूप से प्रसारित कर जैन धर्म, भारतीय संस्कृति का गौरव सहित परचम फहरा रहे है।
सधन्यवाद,
कर्ण कपूर, कार्यालय सचिव, मो: 9999665398




टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें