जैसलमेर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अपने दो दिवसीय यात्रा पर जैसलमेंर पहुँचे
जैसलमेर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अपने दो दिवसीय यात्रा पर जैसलमेंर पहुँचे
निजी हेलीकॉप्टर से जैसलमेंर के सिविल एयरपोर्ट पर पहुँचने पर
पूर्व विद्यायक छोटू
सिंह भाटी, पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी, ,नगर अध्यक्ष अरुण प्रोहित,BJP नेता, सवाई सिंह गोगली, कवराज सिंह, हिम्मत चौधरी, गेमर सिंह,सहित अन्य नेताओं ने उनका गर्म जोशी से स्वागत किया*
लोकसभा अध्यक्ष के साथ उनके OSD राजीव दत्ता भी जैसलमेंर आये है*
*जैसलमेर में दो कार्यक्रमो में हिस्सा लेने के बाद वे भारत पाकिस्तान की सीमा पर तनोट क्षेत्र में जा रहे हैं*







टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें