लायंस क्लब बालोतरा व लायंस क्लब बालोतरा शक्ति का पदस्थापना समारोह राज रिसोर्ट, में मनाया गया
लायंस क्लब बालोतरा व लायंस क्लब बालोतरा शक्ति का पदस्थापना समारोह राज रिसोर्ट, लाल बाघ, नाकोड़ा रोड, बालोतरा में किया गया। इस समारोह में नये सत्र 2023-24 के लिए क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन पवन लोहिया, सचिव लायन वैभव मित्तल व कोषाध्यक्ष लायन संतोष मदानी, प्रथम उपाध्यक्ष लायन पुखराज सालेचा एवम् शक्ति की अध्यक्ष लायन सीता सिंहल, सचिव लायन मधु गोयल, कोषाध्यक्ष लायन मृदुल गोयल तथा प्रथम उपाध्यक्ष लायन सिंपल शर्मा एवं इनकी टीम के सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर एवम् लायन मुनीश शर्मा द्वारा ध्वज वंदना कर किया गया। दूर-दराज से आये सभी अतिथियों का साफ़ा-माला व मोमेंटो क्लब सदस्यों द्वारा देकर उनका स्वागत-सत्कार किया गया। क्लब सचिव लायन वैभव मित्तल ने अपने सचिविय प्रतिवेदन में गत वर्ष किए गए कार्यों का उल्लेख किया। गतवर्ष अध्यक्ष लायन भँवर लाल चौपड़ा ने अपने कार्यकाल में सहयोग करने वाले लायन साथिओ का स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया। उदयपुर से पधारे पदस्थापना अधिकारी मल्टिपल कौंसिल चेयरमैन व पूर्वप्रांतपाल लायन अरविंद चतुर ने इस समारोह का आगाज बड़ी जोड़ो शोरों से कर सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई व अपने कार्यों को समझाया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एकता जैन ने सभी नव गठित टिम को बधाईया दी व अपने उद्बोधन में पर्यावरण की रक्षा करने के बारे में भी बताया।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पूर्वप्रांतपाल लायन सुरेश गोयल ने भी नव गठित टीम को बधाईया दी एवम क्लब के मूल उद्देश्य सेवा एवं भ्रातृत्व पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन पवन लोहिया ने अपने उद्बोधन में सभी को भरोसा दिलवाया की वे अपने दायित्व के प्रति सचि निष्ठा से तत्परता दिखाते हुए सेवा कार्यों से अपने क्लब को नयी उचाइया प्रदान करंगे। पदस्थापना अधिकारी ने विभिन्न लायंस क्लबो से पधारे अधिकारियो का लायन पिन देकर सम्मान किया। मंच संचालन लायन अशोक गोयल व लायन संतोष मदानी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में लायन कन्हैयालाल सिंहल, लायन रूपचंद सालेचा, लायन पुखराज सालेचा, लायन अनूप शर्मा, लायन प्रेम पाँवार, लायन रामेश्वर कछवाहा, आदि मोजूद थे।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें