खेजडली बलिदान दिवस पर किया पौधारोपण
बालोतरा,कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा खेजडली ग्राम में पेड़ो की रक्षार्थ शहीद हुए 363 बलिदानियों की याद में पौधारोपण किया गया!कृष्णा सेवा संस्थान अध्यक्ष धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि भादवा सुदी दशम मारवाड़ के लोगों के लिए विशेष श्रद्धा का दिन है आज ही के दिन लोक देवता बाबा रामदेव जी का जन्म हुआ,आज ही के दिन तेजाजी महाराज का निर्वाण दिवस भी है व प्रकृति की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाली अमृता देवी बिश्नोई सहित 363 लोगों ने आज ही के दिन अपने प्राण त्यागे थे,उन सभी क़ो याद करते हुए कृष्णा सेवा संस्थान द्वारा वसुंधरा श्रंगार योजना के अंतर्गत दिनदयाल पार्क में पौधारोपण का कार्यक्रम किया है!संस्थान के मार्गदर्शक पारस भंडारी ने कहा कि अमृता देवी ने कहा था कि सिर साठे रुख रहे तो भी सस्तो जाण इसका मतलब कि अपनी सर क़ो भी कटवाना पड़े तो भी एक पेड़ की अहमियत उससे ज्यादा है,प्रकृति प्रेमी ऐसे शहीदों की याद में संस्थान द्वारा आज का कार्यक्रम रखा गया है!संस्थान के सरक्षक अशोक व्यास ने कहा कि हमारा मारवाड़ जन जन की आस्था व श्रद्धा का केंद्र है आज हम सभी लोक देवताओं व उन शहीदों क़ो याद करते हुए उनको नमनः करते है!कृष्णा सेवा संस्थान ने भी हमेशा प्रकृति क़ो सरक्षण का कार्य किया है जो कि सराहनीय है!इस अवसर पर कृष्णा अणुव्रत सेवा समिति अध्यक्ष गौतम चौपड़ा,उपाध्यक्ष घनश्याम राजपुरोहित,सचिव कमलेश सोनी,जवेरीलाल मेहता,आनंद दवे,हीरालाल प्रजापत,विमल मालवीय सहित सदस्य मौजूद रहे!



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें