जयपुर में 28 सितंबर को शिक्षा बचाओ महापंचायत में जैसलमेर से शिक्षक लेंगे भाग
धर्मेन्द्र प्रजापत
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जैसलमेर जयपुर में 28 सितंबर को होगी शिक्षा बचाओ महापंचायत*
जैसलमेर से सैंकड़ों शिक्षक लेंगे भागसंगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री जय प्रकाश आचार्य ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना*
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जैसलमेर के जिलाध्यक्ष अनोपसिंह सोनू ने कहा कि संगठन निरंतर शिक्षक हित में संघर्ष कर रहा है | शिक्षक हित ही संगठन का ध्येय हैं । इसलिए शिक्षकों की 11सूत्री मांगों को लेकर संगठन लगातार सरकार से ज्ञापन , मीडिया के माध्यम से चर्चा, उपखंड, जिला ,संभाग तथा प्रदेश स्तर शिक्षकों की मांगों को सरकार तक पहुंचाई परंतु इसके बाद सरकार भी सरकार ने शिक्षक की हितों की अनदेखी की है | इसलिए संगठन ने जयपुर में शिक्षकों की महापंचायत करने का निर्णय किया है।
राजस्थान शिक्षक संघ के जिला मंत्री नटवर व्यास ने कहा कि शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर तृतीय वेतन श्रृंखला शिक्षकों के स्थानान्तरण किये जाने ,बीएलओ सहित समस्त प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से मुक्त किया जाने, सभी संवर्गो की वेतन विसंगतियों का निराकरण किया जाने एवं उन सभी के नोशनल लाभ के प्रकरणों में एकरूपता लाई जावे, CCL के नियमो में बदलाव कर शिक्षिकाओं को आवश्यकता पड़ने पर तत्काल अवकाश स्वीकृत करने के आदेश जारी किए जाने, शिक्षा विभाग में सभी संवर्गो की नियमित वर्षवार डीपीसी आयोजित कर तत्काल पदस्थापन किये जाने पातेय वेतन पदोन्नति नव क्रमोन्नत माध्यमिक विद्यालयों मे पद स्वीकृत करने अधिशेष कार्मिकों के समायोजन करने समस्त अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के अधिशेष का समायोजन सहित संगठन के 11 सूत्रीय मांगो के समाधान को लेकर शिक्षकों की महापंचायत करने का निर्णय 28 सितंबर 2023 को सूरज मैदान, राजापार्क,आदर्श नगर जयपुर में निर्णय लिया है। जिला संगठन मंत्री श्री नारायण सिंह तंवर
ने कहा कि सरकार असंवेदनशील,संवादहीन बनी हुई हैं। शिक्षकों के हितों की अनदेखी कर रहीं हैं। जिला महिला मंत्री देवयानी पुनिया ने कहा है सरकार ने हमेशा ही शिक्षकों की मांगों पर विचार नहीं किया इसलिए संगठन ने मजबूर होकर शिक्षकों की महापंचायत करने का निर्णय किया हैं। जैसलमेर में उपशाखा सम के अध्यक्ष श्री कोजराजसिंह सेरावा के नेतृत्व में उप शाखा जैसलमेर के अध्यक्ष श्री अभय सिंह भोपा उप शाखा फतेहगढ़ के अध्यक्ष श्री हमीर सिंह उप शाखा नाचना के अध्यक्ष श्री सरदारसिंह पोकरण के अध्यक्ष श्री हीरालाल पालीवाल के नेतृत्व में सैंकड़ों शिक्षक कल दिनांक 28 सितंबर को सूरज मैदान जयपुर में होने वाली शिक्षा महा पंचायत में हिस्सा लेकर शिक्षकों की विभिन्न मांगों के लिए सरकार के समक्ष आक्रोश व्यक्त करेंगे। संगठन के
वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री जगनलाल पालीवाल जेठूसिंह माली जितेंद्र सिंह सांखला श्री अमृत सुथार महिला संगठन मंत्री चंचल छंगाणी
जिला कोषाध्यक्ष श्री अशोक खत्री मैराज सिंह सांकड़ा सुमेरसिंह अर्जुनसिंह छायन गंगासिंह मंत्री उप शाखा भणियाणा संभाग संगठन मंत्री श्री रणिदानसिंह भुट्टो प्रेम जीनगर रामदेवरा सहित समस्त वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने जैसलमेर से महा पंचायत ने भाग लेने के लिए प्रस्थान किया।
जय संगठन राष्ट्रीय जैसलमेर
अनोपसिंह सोनू जिलाध्यक्ष जैसलमेर

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें