महन्त बाल भारती महाराज ने परिवर्तन यात्रा में दिखाई अपनी सियासी ताकत
परिवर्तन की करो तैयारी आ रहे हैं भगवा धारी
आखिर कौन होगा भाजपा का मजबूत उम्मीदवार महन्त ने उड़ाई सबकी नींद
जैसलमेर के रामदेवरा से आज भाजपा की परिवर्तन यात्रा का आगाज करने देश के रक्षा मंत्री राजनाथसिंह रामदेवरा पहुँचे थे,वंही राजस्थान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे केंद्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत,मंत्री कैलाश चौधरी व प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी के साथ साथ कई भाजपा के नेता आज परिवर्तन यात्रा के लिए रामदेवरा पहँचे थे इस कड़ी में जैसलमेर के गजरूप सागर के महंत बाल भारती महाराज ने इस यात्रा का आगाज गड़ीसर चौराहा से किया महाराज ने आज अपनी सियासी ताकत दिखाने के लिए हजारों कार्यकर्ता की विशाल रैली शहर के मुख्य बाजार से होते हुए हनुमान चौराहे पहुँचे,बीच मे जगह जगह फूल मालाओं से जोरदार स्वागत हुआ | आज के इस विशाल जुलूस को देखकर के भाजपा के उम्मीदवारो में खलबली मच गई क्यो की महाराज के एक आव्हान पर इतने कम समय मे इतनी संख्या में कार्यकर्ता उमड़े जिस कारण से सबकी नींद उड़ गई है अगर टिकट मंहत बाल भारती जी को मिलती है तो जीत को कोई रोक नही सकता है महाराज लंबे समय से लोगो के बीच जा रहे है और छत्तीस कॉम का समर्थन उनको मिल रहा है देखते किसके सिर पर सजेगा ताज भाजपा के सभी उम्मीदवारों की नींद हुए खराब
|




टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें