मतदान पर बना अनूठा स्वीप फड़ से होगा जागरूक मतदाता - श्री राजेंद्र विजय
ज़िला कलेक्टर मुख्यालय पर रिकॉर्ड 300 फीट से भी बड़े कपड़े पर बना स्वीप फड़ प्रदर्शित हुआ। ज़िला कलेक्टर राजेंद्र विजय ने इस स्वीप फड़ का अनावरण एवं अवलोकन किया। ज़िला कलेक्टर के समक्ष स्कूल के बच्चों ने मतदान जागरूकता पर एक सुंदर गीत की प्रस्तुति देते हुए फड़ का अनावरण हुआ। ज़िला कलेक्टर ने बताया कि इस अनूठे नवाचार से स्वीप में मतदान जागरूकता के विभिन्न पहलुओं को उकेरा गया है।यह प्रशंसनीय स्वीप पूरे देश में पूर्ण मतदान करने की प्रेरणा देगा जिसको स्वीप कॉर्डिनेटर डॉ. रामेश्वरी चौधरी के नेतृत्व में ज्ञान दिशा स्कूल के बच्चों ने बहुत सुंदरता से बनाया है। स्वीप कॉर्डिनेटर डॉ. रामेश्वरी चौधरी ने इस रिकॉर्ड फड़ के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए स्वीप की गतिविधियाँ, चौधरी,वीएचए ऐप, केवाईसी ऐप, सक्षम ऐप, सी-विजिल ऐप, मतदान जंक्शन आदि विभिन्न जानकारियों के बारे में बताया।
समाजसेवी ओम बाँठिया ने बताया कि इस फड़ से बच्चों में भी जागरूकता बढ़ेगी जो कि भविष्य के मतदाता बनेंगे। साथ ही ये अपने परिजनों को भी प्रेरित करेंगे।
ज्ञान दिशा स्कूल के संस्था प्रधान विशाल पटवारी ने बताया कि स्वीप टीम के निर्देशन में कक्षा 3 और 4 के बच्चों द्वारा इस विशाल फड़ में वरली डिज़ाइन बनाने के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि फड़ पर बनी डिज़ाइन इस सोच से बनी कि कोई भी फड़ देखने वाला व्यक्ति मतदान के पहलुओं को आसानी से समझ सके। संस्था सचिव श्वेता पटवारी ने बताया कि ये फड़ बनने में बच्चों के अभिभावकों का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम में ज़िला कलेक्टर, स्वीप टीम सदस्य भँवराराम झूरिया, विद्यालय की पूरी टीम, सवेरा संस्थान टीम, अभिभावकगण एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें