महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई।


बालोतरा ,आज महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान ने बताया कि अहिंसा धर्म उत्कृष्ट धर्म है।जीवन में सदा धर्म का वास रहे।अहिंसा,संयम और तप यह धर्म के मूल हैं।जो व्यक्ति इसे अपने जीवन में उतारता है वह धार्मिक है। हमे जीवन में उन व्यक्तियों को याद करके आगे बढ़ना चाहिये जिन्होने सदैव अहिंसा का जीवन जीया।आज के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एव प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद किया गया।इस दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष पारस भंडारी,नरेंद्र पवार, दिनेश गोस्वामी, लूणाराम माली, शंकर लाल पवार, हनुमत सिंह राखी, नरेश कच्छवाह, विक्रम कच्छवाह, चंपालाल टापरा,अनंत राम पवार आदि उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हेमा मालिनी ने प्रचार के दौरान गेहूं काटा:खेत पर महिलाओं से की बात; सोशल मीडिया पर लिखा, मेरो ब्रज लगे मोहे जग तै प्यारो

नोट से भरा हुआ पर्स लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया

कुंदन लाल कुमावत बने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष