हिंगलाज मां की आराधना और गरबों के साथ नवरात्रि कार्यक्रम सम्पन्न


जैसलमेर ,श्री ब्रह्मक्षत्रिय ( खत्री) समाज का हिंगलाज मन्दिर जीवणियाई  एवं खत्री पाड़ा में आयोजित किए जा रहे नवरात्रि के अनुष्ठानों में आखिरी नवरात्र हिंगलाज माता की स्तुति, भव्य गरबा नृत्य, के साथ सोमवार को  सम्पन्न हुआ।

खत्री समाज द्वारा नवरात्रि को हिंगलाज मन्दिर जीवणीयाई बगेची प्रांगण पर नवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया तथा प्रतिदिन सायंकालीन पूजा, अर्चना एवं मां हिंगलाज के सम्मुख गरबा का आयोजन किया गया। नवरात्रि के कार्यक्रम का नियोजन खत्री समाज जैसलमेर के तत्वावधान में हिंगलाज मंडल गरबा ग्रुप द्वारा किया गया।


इसी कड़ी में खत्री पाड़ा स्तिथ नंन्हे मुंन्हे बच्चो द्वारा 9 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे सभी मोहल्ले वासियों का सहयोग रहा गरबा महोत्सव के दौरान बच्चो को अंतिम दिन चंद्रकला दड़ा द्वारा प्रोत्साहन पुरस्कार गिफ्ट देकर बच्चो का मनोबल बढ़ाया।


गरबा सयोंजक पंकज डलोरा एवं हरीश बिछड़ा ने कहा कि गरबा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली महिलाओं बालिकाओं, युवाओं, बच्चो, को धन्यवाद दिया और कहा कि विभिन्न त्यौहारों पर आयोजित होने वाले सामाजिक आयोजन हमारी सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखे हैं तथा सभी को इन आयोजनों में भाग लेना चाहिए।


हिंगलाज मंदिर जीवणीयाई विकास समिति अध्यक्ष उषा अनिल भूत ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन समापन होने पर ओर भविष्य में इससे भी बेहतर गरबे एवं सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने की अपील समाज बधुओं से की समापन के दौरान महिलाएं, बालिकाएं, बच्चे, युवा, मोहल्लेवासी, गणमान्य समाज बंधु, मातृशक्ति उपस्थित रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हेमा मालिनी ने प्रचार के दौरान गेहूं काटा:खेत पर महिलाओं से की बात; सोशल मीडिया पर लिखा, मेरो ब्रज लगे मोहे जग तै प्यारो

नोट से भरा हुआ पर्स लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया

कुंदन लाल कुमावत बने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष