जैसलमेर के सांगढ़ थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही।
धर्मेन्द्र प्रजापत
जैसलमेर , सांगढ़ थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही। विधानसभा चुनाव के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के दिशा निर्देशन में चल रही नाकाबंदी के दौरान SHO माणक राम विश्नोई की सजगता से एक संदिग्ध गुटके से भरे ट्रक को पकड़ा*
*जांच पड़ताल के दौरान इस ट्रक में एक प्रसिद्ध ब्रांड के गुटके से भरा हुआ था करीब 44 लाख रुपये का गुटका।*
*ट्रक को पकड़ने के दौरान ड्राईवर के पास किसी प्रकार के कोई दस्तावेज नही थे मौजूद नही था ई वे बिल।*
*बाद में ट्रक को किया GST अधिकारियों के सुपुर्द।*
*जानकारी के अनुसार करीब 24 लाख रुपये की GST चोरी का किया जा रहा था प्रयास*।
*ट्रक पकड़ने के बाद ट्रक मालिको में मचा हड़कंप।*
*आनन फानन में ट्रक पकड़ने के बाद ट्रक मालिको ने ईवे बिल किया ऑन लाईन फाईल जिसमें 19 लाख रुपये की थी गुटके की वेल्यू जबकि 23 लाख 94 हजार रुपये थी GST की वैल्यू*
*इस तरह संभावना व्यक्त की जा रही हैं कि अगर ट्रक नही पकड़ा जाता तो यह 24 लाख रुपये GST*
*की होती चोरी*।
*सरकारी राजस्व को पहुंचाया जाता नुकसान लेकिन SHO माणक राम की सजगता से सरकार को मिला 24 लाख का राजस्व।*
*बधाई की पात्र हैं सांगढ़ पुलिस,*

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें