विधायक महोदय ने किया दत्तात्रेय गौशाला का निरीक्षण


धर्मेन्द्र प्रजापत

जैसलमेर,खुहड़ी ग्राम पंचायत क्षेत्र में दईसर की ढाणी ग्रेवल लिंक रोड़ का लोकार्पण जैसलमेर विधायक श्री रूपाराम जी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान खुहड़ी गांव में संचालित दत्तात्रेय गौशाला का निरीक्षण किया गया। विधायक महोदय ने गौशाला की गौमाताओं को गुड़ खिलाकर, गौशाला की भुमि, गायों के चारे पानी की व्यवस्था की जानकारी लेकर गौशाला के कार्यों की सराहना की।

विधायक महोदय ने कहा कि गौवंश भारतीय संस्कृति की पूजनीय हैं और हम सबका कर्त्तव्य है कि गौवंश की समुचित देखभाल करें। विधायक महोदय के निरीक्षण के दौरान उनके साथ पुर्व जिला प्रमुख अंजनाजी मेघवाल, समाजसेवी सालम सिंह खुहड़ी, पुर्व सरपंच बादलगिरी, सामाजिक कार्यकर्ता तने सिंह धोबा, ग्राम विकास अधिकारी टीकू राम, प्रेम जी तेजपाला, अमर सिंह सोढा खुहड़ी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हेमा मालिनी ने प्रचार के दौरान गेहूं काटा:खेत पर महिलाओं से की बात; सोशल मीडिया पर लिखा, मेरो ब्रज लगे मोहे जग तै प्यारो

नोट से भरा हुआ पर्स लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया

कुंदन लाल कुमावत बने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष