बस्ती में सैंड ड्यून्स पर वर्षों से अवैध रूप से काबिज अतिक्रमियों को बेदखल कर ही दिया गया


विश्व विख्यात सम के रेतीले धोरों को विषम करने वाले अतिक्रमण हुए ध्वस्त


सम में अतिक्रमणों पर चला सरकारी पीला पंजा

जैसलमेर,जिला कलेक्टर जैसलमेर श्री आशीष गुप्ता के निर्देशन और उपखंड अधिकारी जैसलमेर श्री जगदीश सिंह आशिया के पर्यवेक्षण में आखिरकार आज सम क्षेत्र में लखमनों की बस्ती धोरों पर प्रशासन का डंडा चल ही गया और लखमणों की ज्ञातव्य है कि इस क्षेत्र में वर्षों से धोरों पर अवैध रूप काबिज होकर धोरों के सौंदर्य में कालिख की तरह लगने वाले ये अतिक्रमण जो लगभग 250 बीघा पर थे और वहाँ पर केबिन रखकर, झौंपे बनाकर और तारबंदी कर अवैध गतिविधियों का संचालन कर रहे आदतन अतिक्रमियों पर राज का कहर टूट गया और  31 अतिक्रमियों को बेदखल कर बेशकीमती जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया*


*ध्यान रहे इन सभी अतिक्रमियों को जिला कलेक्टर  जैसलमेर की अध्यक्षता में कैंप वेलफेयर और सम सैंड ड्यून्स समिति की रखी गयी बैठक में तय किये अनुसार नोटिस देकर अतिक्रमण को 7 दिवस में हटाने हेतु निर्देशित किया और पर उनके द्वारा स्वतः अतिक्रमण न हटाने पर आख़िरकार आज उन्हें ध्वस्त कर ही दिया गया*


*अतिक्रमण हटाने में तहसीलदार सम भोमाराम थानाधिकारी ऊर्जाराम विश्नोई के साथ साथ पुलिस प्रशासन का पूरा जाब्ता तैनात किया गया था*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हेमा मालिनी ने प्रचार के दौरान गेहूं काटा:खेत पर महिलाओं से की बात; सोशल मीडिया पर लिखा, मेरो ब्रज लगे मोहे जग तै प्यारो

नोट से भरा हुआ पर्स लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया

कुंदन लाल कुमावत बने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष