वाणिज्य कर भवन में संयुक्त आयुक्त भवानी सिंह का साफा पहना कर सम्मान किया
बालोतरा,राज्य कर उपायुक्त वृत भवानी सिंह के संयुक्त आयुक्त पद पर पदोन्नति होने पर टैक्स बार एवं राज्य कर विभाग के अधिकारियों द्वारा सम्मान किया गया। वाणिज्य कर भवन में संयुक्त आयुक्त भवानी सिंह का साफा पहना कर सम्मान करते हुए राजस्थान टैक्स कंसलटेंट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सीए ओम प्रकाश बांठिया ने कहा कि उपायुक्त महोदय वाणिज्य , राज्य कर विभाग की प्रति जिस निष्ठा के साथ में कार्य कर रहे हैं , उनके संयुक्त आयुक्त पदोन्नति होने पर पूरे टैक्स बार को विशेष खुशी हुई है। कोमर्शियल टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए अशोक बंसल ,चार्टर्ड अकाउंटेंट सी पी ई सेंटर के संयोजक सीए पवन गर्ग ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल मंगल भविष्य की शुभ कामनाए व्यक्त की। संयुक्त आयुक्त भवानी सिंह ने कहा कि अपने कर्तव्य का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करते हुए, उच्च अधिकारियों के निर्देशन में एवं राज्य कर विभाग के अधिकारियों, स्टाफ,स्थानीय कर सलाहकार एवं करदाताओं का जो सहयोग मिला है उसी से राज्य कर राजस्व में वृद्धि हुई है। इस अवसर पर सहायक आयुक्त दिनेश पालीवाल, सहायक आयुक्त धर्मवीर, सहायक आयुक्त जोधपुर चंद्रशेखर एवं राज्य कर विभाग के कर सहायक सुरेश कुमार ,नेमाराम, प्रवीण कुमार ने माल्यार्पण कर ,सम्मान कर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें