अणुव्रत उदबोधन सप्ताह के तहत तीसरा दिन अणुव्रत प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया



जसोल - 03 अक्टूबर 2023  मंगलवार को नवकार माध्यमिक विद्यालय स्कूल जसोल मे अणुव्रत विश्व भारती के निर्देशन में अणुव्रत समिति जसोल के तत्वावधान में  उद्‌बोधन सप्ताह का तीसरा दिवस आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या शासनश्री कमलप्रभा जी के सानिध्य मे "अणुव्रत प्रेरणा दिवस" कार्यक्रम मे स्कूल के बच्चो ने अणुव्रत गीत के द्वारा मंगलाचरण व स्वागत भाषण तेरापंथ सभा व नवकार स्कूल के अध्यक्ष उषभराज तातेड़ ने कहा कि बच्चो को जीवन जिने की कला सिखाते हुए जीवन मे कभी कोई तरह का नशा नही करूगा। बच्चो ने संकल्प लिया नशा मुक्त जीवन अपनाऐ। पूर्व एक्स एम.डी. चम्पालाल श्रीश्रीमाल ने कहा कि सुखी जीवन जिने का सबसे बड़ा सूत्र है अणुव्रत व संयम। इसे हमे जीवन मे अपनाना चाहिए। साध्वी श्री प्रियदर्शना ने कहा कि अणुव्रत की आवश्यकता इसलिए हुई क्योकि इस कलयुग मे आज हर व्यक्ति मे त्याग की चेतना की जगह भोग चेतना पद्धार्थ चेतना स्वार्थ चेतना ही घट कर रही है व्यक्ति अपने मूल उद्देश्य से भटकता जा रहा है भारत की आजादी के बाद तो धर्म और देश की परिस्थिया कापी बदल चुकी है। अणुव्रत और संयम अणुव्रत के छोट छोटे नियम का पालन करके अपना जीवन चरित्र निर्माण किया सकता है। साध्वी श्री शताब्दी यशा ने कहा कि जो व्यक्ति नशा करता उसका सम्मान नही होता है उसे पागल की तरह रखा जाता है, आज हमारे देश को नशा मुक्ति की  आवश्यकता है, आज ज्यादा लोग गरीब होने का कारण नशा ही है नशा नाश का द्वार है नशे से जीवन की बर्बादी होती है इसलिए जीवन में कभी भी नशा नहीं करना है जीवन को अच्छा बनाना है। झूठ कभी नहीं बोलना है, चोरी नहीं करनी है, कभी भी जीव जंतु को मारना नहीं, परीक्षा में नकल नहीं करनी है, अणुव्रत हमें अच्छे मनुष्य बनने की सीख देती है। अणुव्रत समिति के उपाध्यक्ष  डिम्पल श्रीश्रीमाल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 01मार्च 1949 को आचार्य श्री तुलसी ने सरदार शहर में निंव रखी थी यह आन्दोलन आज भी नैतिक मूल्य व मानवीय मूल्य का विकास चल रहा है। आचार्य से तुलसी ने अणुव्रत का उद्घोघोष किया सुधरे व्यक्ति समाज व्यक्ति से राष्ट्रीय स्वयं सुधर जाएगा, अणुव्रत आचार सहिंता के 11 नियमो का स्कूल के बालक -बालिकाए को संकल्प पत्र भरवाए व संकल्प दिलाऐ।  स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमति किरण कोठारी ने आभार व्यक्त किए कि तेरापंथ कन्या मंडल की संयोजिका सुश्री कुनिका बागमार ने अपने भाव व्यक्त किए।

अणुव्रत समितियो ने स्कूल प्रधानाचार्य को व वरिष्ठ अर्थितिगण को अणुव्रत दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। अणुव्रत समिति जसोल ने जैन धर्म के तेरापंथ के साध्वीवृन्द के  अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह का कार्यक्रम कर नवकार माध्यमिक विद्यालय के स्कूल के बालक-बालिकाए व अध्यापकगण को अणुव्रत आचार संहिता के नियम व नैतिक चरित्र विकास के बारे बताया व अपने जीवन ग्रहण कर मानव जीवन को अच्छा बनाए। अणुव्रत समिति के अध्यक्ष पारसमल गोलेच्छा, उपाध्यक्ष डिंपल श्रीश्रीमाल, मंत्री सफरुखान,  प्रचार प्रचार मंत्री डुंगरचन्द बागरेचा, श्रीमति सरोज भंसाली, तेरापंथ सभा अध्यक्ष उषभराज तातेड़, शान्तीलाल भंसाली, तेरापंथ महिला मंडल के मन्त्री श्रीमति अरूणा डोसी, हर्षिता बुरड, श्रीमति किरण कोठारी, लक्ष्मण सिंह, विक्रमसिंह, प्रवीणसिंह, विक्रम सोलंकी, माणकचनद, दिग्विजयसिंह, नम्रता, शिल्पा, बिथिका, अरूणा शर्मा आदि सदस्यगण उपस्थित थे। कार्यक्रम संचालन श्रीमति अरूणा भंसाली ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हेमा मालिनी ने प्रचार के दौरान गेहूं काटा:खेत पर महिलाओं से की बात; सोशल मीडिया पर लिखा, मेरो ब्रज लगे मोहे जग तै प्यारो

नोट से भरा हुआ पर्स लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया

कुंदन लाल कुमावत बने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष