जिला में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान हेतु पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बल की टुकडी (बीएसएफ) के द्वारा किया जा रहा है फ्लैग मार्च, सीएलजी मिटींग ली जाकर आमजन को भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई


जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर विकास सांगवान के निर्देशन में विधानसभा चुनाव 2023 के मध्यनजर जिला में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान हेतु पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बल की टुकडी (बीएसएफ) के द्वारा किया जा रहा है फ्लैग मार्च, सीएलजी मिटींग ली जाकर आमजन को भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई

 


आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मध्यनजर जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर विकास सांगवान के आदेशानुसार गोपालसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण के निर्देशन में अली मोहम्मद वृताधिकारी वृत नाचना व अजीतसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना नाचना मय पुलिस बल तथा अर्द्धसैनिक बल की टुकड़ी (बीएसएफ) के साथ में खारिया, बाहला, मारेवाला में तथा राकेश कुमार राजोरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, प्रियंका कुमावत वृताधिकारी वृत जैसलमेर व हनवंतसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना झिंझनीयाली मय जाब्ता, अर्द्धसैनिक बल की टुकड़ी (बीएसएफ) के साथ तेजमालता, देवड़ा, मोढा, लखा में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान हेतु फ्लैग मार्च किया गया तथा आमजन को भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई।

गोपालसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण, कैलाश विश्नोई वृताधिकारी वृत पोकरण व बगडूराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी द्वारा ग्राम लाठी व पोकरण में सीएलजी मिटींग ली गई तथा राकेश कुमार राजोरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, प्रियंका कुमावत वृताधिकारी वृत जैसलमेर व हनवंतसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना झिंझनीयाली द्वारा ग्राम लखा में सीएलजी मिटींग ली जाकर आमजन को निष्पक्ष एवं भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई तथा किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि प्रकाश में आने पर सी विजिल एप के माध्यम से शिकायत करने की अपील की गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हेमा मालिनी ने प्रचार के दौरान गेहूं काटा:खेत पर महिलाओं से की बात; सोशल मीडिया पर लिखा, मेरो ब्रज लगे मोहे जग तै प्यारो

नोट से भरा हुआ पर्स लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया

कुंदन लाल कुमावत बने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष