पचपदरा विधानसभा लो टर्न आउट के बूथों को सुधारने के लिए संकल्प पत्र भरवा गए|


निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी  बालोतरा श्री राजेश कुमार के आदेश अनुसार स्वीप नोडल अधिकारी श्री प्रभु राम चौधरी के मार्गदर्शन में एवं स्वीप कार्यक्रम सहयोगी श्री भंवराराम झुरिया के द्वारा मिशन 75 प्लस को सफल बनाने के लिए पचपदरा विधानसभा _137 पर लो टर्न आउट  के बूथों को  सुधारने  के लिए संकल्प पत्र भरवा गए| जिससे बच्चे अपने परिवार व पड़ोसियों को मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित कर सके |साथ ही समस्त बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा मतदान  अवश्यकरने व जागरूकता फैलाने तथा  इस कार्य मे मदद करने की शपथ दिलवाई गई |इस कार्येकर्म में स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य ,स्टाफ, बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्य एवं बूथ परिवेश के समस्त जनों को 25 नवंबर 2023 को सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक मतदान अवश्य करने का संदेश प्रेषित करने का आह्वान किया गया |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हेमा मालिनी ने प्रचार के दौरान गेहूं काटा:खेत पर महिलाओं से की बात; सोशल मीडिया पर लिखा, मेरो ब्रज लगे मोहे जग तै प्यारो

नोट से भरा हुआ पर्स लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया

कुंदन लाल कुमावत बने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष