महावीर इंटरनेशनल ने किया शत प्रतिशत मतदान करने हेतु *मतदाता जागरूकता अभियान* का आहवान
रीजनल सचिव महेंद्र चोपड़ा ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल अपेक्स अंतर राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर अनिल जैन, महासचिव वीर अशोक गोयल एवम उपाध्यक्ष वीर ओम प्रकाश बांठिया के निर्देशानुसार *लोकतन्त्र की मजबूती के लिए, शत प्रतिशत मतदान*, करने हेतु जन संपर्क,जन जागरूकता अभियान, चलाने का अनुरोध किया गया है, उसी श्रृंखला में बालोतरा केन्द्र चेयरमेन धर्मेश चोपडा के नेतृत्व के अंतर्गत मतदाता जन जागरूकता अभियान बेनर का विमोचन उप जिला कलेक्टर राजेश कुमार द्वारा किया गया। उप जिला कलेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि महावीर इन्टरनेशनल एपेक्स, एवम बालोतरा केन्द्र का प्रयास सराहनीय है, लोकतंत्र में, राष्ट्र के विकास के लिए मतदाता का प्रत्येक मत महत्व पुर्ण है, सभी मतदाता जागरूकता के साथ शत प्रतिशत मतदान करने का लक्ष्य रखे एवम अन्य लोगों को भी प्रेरित करे।
जोन सचिव जवेरी लाल मेहता ने बताया कि इस अवसर पर सभी मतदाताओ को भागीदारी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया जायेगा। केंद्र चैयरमैन धर्मेश चोपड़ा ने आभार व्यक्त किया एवं बताया कि इस अवसर पर , हीरालाल प्रजापति, भंवरलाल भण्डारी,पारस माली सहित सदस्यो ने भाग लिया।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें