वीरा केंद्र बालोतरा ने मनाया जन्मदिन और इको फ्रेंडली दिवाली


बालोतरा महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र ने मनाया   

दीपोत्सव का त्योहार 

वीरा  केंद्र बालोतरा की सचिव रेखा पी डोसी चोपड़ा ने बताया वीरा अध्यक्ष चंदा बालड की बेटी प्रेक्षा के जन्मदिन होटल में सेलीब्रेट नही करते हुए  । मनाया स्नेह मनोविकास स्कूल में ,

चंदाजी ने बताया जो खुशी  इन बच्चो के साथ जमदीन मनाने में है वो होटल में नही है साथ ही बच्चो के साथ केक कांटिंग किया।और अल्पाहार और गिफ्ट बच्चो में बाटे गए ।वीरा केंद्र डिप्टी डायरेक्टर प्रमिला सालेचा ने बताया हमे दीपावली का त्योहार ऊंच नीच, छोटे बढ़े का भेद मिटाकर सभी के साथ मिलकर मनानी चाहिए ।साथ ही क्लब द्वारा दीपावली पर बच्चो को लड्डू के पैकेट दिए गए।इस कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र अध्यक्ष चन्दा बालड,डिप्टी डायरेक्टर प्रमिला सालेचा,सचिव रेखा पी डोसी चोपड़ा उपाध्यक्ष यशोदा बालड,प्रचार मंत्री रेखा रांका,प्रेक्षा निखिल बालड,विनीता बालड,स्कूल प्रधानाचार्य सत्यनारायणजी  और स्कूल स्टाफ उपस्थित थे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हेमा मालिनी ने प्रचार के दौरान गेहूं काटा:खेत पर महिलाओं से की बात; सोशल मीडिया पर लिखा, मेरो ब्रज लगे मोहे जग तै प्यारो

नोट से भरा हुआ पर्स लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया

कुंदन लाल कुमावत बने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष