आज महंत बाल भारती महाराज जी व उनकी टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में किया जनसंवाद
जैसलमेर, 5 नवम्बर 2023 को महंत बाल भारती जी महाराज अपनी टीम के साथ सर्व प्रथम गौरक्षक पनराज जी के दर्शन किये के पश्चात खियाँ गाँव पहुँच क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।उसके बाद रासला, श्री देगराय माता मंदिर,लाला कराडा, दवाडा, मुलाना,धायसर,डेलासर, चांधन,सोढ़ा कोर पहुचे जहाँ ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया।
गुरुदेव द्वारा इस बार जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने व सभी से सहयोग करने के लिए कहा जिस पर समस्त ग्रामीणो ने
आश्वस्त किया ओर कहा कि छतीस कौम व आमजन आपके साथ में है।




टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें