भटियाणी संस्थान जसोल के तत्वाधान मे सामुदायिक् भवन होउसिंग् बोर्ड परिसर मे मतदाता जागरुकता एवं महिला सशक्तीकरण सबंधित कर्यक्रम रखा गया|
आज दिनाक 5.11.2023 को रानी भटियाणी संस्थान जसोल के तत्वाधान मे सामुदायिक् भवन होउसिंग् बोर्ड परिसर मे मतदाता जागरुकता एवं महिला सशक्तीकरण सबंधित कर्यक्रम रखा गया| जिसमें कलेक्टर श्री राजेंद्र विजय उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना ने अध्यक्षता की राजेन्द्र विजय ने बताया कि नारी सशक्तीकरण से ही लोकतंत्र को मजबूत बनाया जा सकता है इस अवसर पर उन्होंने वर्णमाला पोस्टर का भी विमोचन किया, साथ ही स्टिकर लगे मतदाता जागरूकता के स्वीट पैकिंग डिब्बे आदि के दवारा मतदाता जागरूकता संदेश दिया गया| रानी भटियाणी संस्थान जसोल के अध्यक्ष श्री रावल किशन सिंह ने बताया की हमारी सभ्यता और संस्कृति को महिला जागरूकता और शिक्षा के द्वारा बचाया जा सकता है अतः महिलाओं का हर क्षेत्र में बराबर भागीदार और जागरूक होना अति आवश्यक है महिला मतदाता जागरूकता के लिए संस्थान की ओर से नीलम कंवर को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया |
इस अवसर पर कुंवर श्री हरिश्चंद्र सिंह , रानी भटियाणी संस्थान के सदस्य गण तथा गणमान्य नागरिक , मातृशक्ति ,स्वीप क|र्यक्रम जिला प्रकोष्ठ सदस्य डॉ रामेश्वरी चौधरी, स्वीप नोडल अधिकारी, श्री प्रभु राम चौधरी, स्वीप सहयोगी भँवरा राम झुरिया भी उपस्थित रहे | बालिकाओं द्वारा कराटे खेल, योग आदि का भी प्रदर्शन किया गया | जिससे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य का भी मजबूत होना अति आवश्यक है
|



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें