रिटर्निंग अधिकारी ने किया वल्नरेबल पॉकेट्स और मतदान केंद्रों का निरीक्षण
धर्मेन्द्र प्रजापत
जैसलमेर, रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम ) जैसलमेर जगदीश सिंह आशिया ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र में स्थित वल्नरेबल पॉकेट्स और मतदान केंद्रों करमो की ढाणी , चांधन , बडोड़ा गाँव ,भू का निरीक्षण किया । सभी मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाएँ संतोषजनक पायी गई । रिटर्निंग अधिकारी ने वल्नरेबल पॉकेट्स में स्थित मतदाताओं से मिलकर वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर मतदाताओं को भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की । उन्होंने मतदाताओं को अवगत करवाया कि निर्वाचन आयोग द्वारा भयमुक्त मतदान कि लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ यथा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की नियुक्ति , बूथ पर वेबकास्टिंग , वीडियोग्राफ़ी , सूक्ष्म पर्यवेक्षक की नियुक्ति आदि की गई है।
उन्होंने सभी से भयमुक्त होकर निष्पक्ष रूप से मतदान करो एवं किसी भी तरह की समस्या होने पर रिटर्निंग अधिकारी ,सहायक रिटर्निंग अधिकारी (तहसीलदार) , बीएलओ, थानाधिकारी, पुलिस उप अधीक्षक को अवगत करवाएं या पुलिस कंट्रोल रूम , रिटनिंग अधिकारी कंट्रोल रूम ( 02992-252023 ) पर सूचित करने की बात कही । रिटर्निंग अधिकारी ने इस दौरान आकल फाँटा स्थित चेक पोस्ट का भी औचक निरीक्षण किया जहां टीम पूरी तरह मुस्तैद मिली ।




टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें