आर्य समाज द्वारा पाकिस्तान विस्थापित भील बस्ती में हवन करवाया गया

 


धर्मेन्द्र प्रजापत

दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित 

मतदान देने का संकल्प लिया



जैसलमेर स्थित किशनघाट के पास पाकिस्तान विस्थापित हिन्दू सनातनी परिवारजन भील बस्ती में आर्य समाज द्वारा यज्ञ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

आर्य वीर दल राजस्थान के प्रचार मंत्री आचार्य गगेन्द्र शास्त्री ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व पाकिस्तान से भारत आकर बसे परिवारों में समय-समय पर विशेष कार्यक्रम किए जाते हैं। इसी श्रृंखला में दीपावली उत्सव पर आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती के 200 जयंती वर्ष पर 200 परिवारों के सदस्यों ने मिलकर हवन में आहुतियां देकर पर्यावरण संरक्षण एवं आगामी विधानसभा चुनाव में योग्य उम्मीदवार को मत एवं समर्थन देने का संकल्प लिया।



सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा दिल्ली द्वारा सभी आर्य जनों को वैदिक सिद्धान्तों को प्रचारित करने हेतु घर-घर यज्ञ हर घर यज्ञ योजना को क्रियान्वित करने को प्रेरित किया है। इसी क्रम में आर्य प्रतिनिधि सभा राजस्थान एवं आर्ष गुरुकुल महाविद्यालय आबू पर्वत के स्नातक सदस्य पुरुषार्थ कर रहे हैं। 

अग्निकिरण पाकिस्तान अनटोल्ड ,अग्निवीर हिन्दू संगठन से जुड़े परिवारों में निशुल्क शिक्षा,दवाई, खाद्य सामग्री एवं कपड़े वितरण किए गए। यज्ञ उपरांत हास्य योग क्रियाएं करवाई गई। प्रसाद वितरण,अल्पाहार के पश्चात् बच्चों को अग्निकौतुक पटाखे भेंट किए गए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अजयपाल,कमल,पवन,गोपाल, सांवलराम आदि का विशेष सहयोग रहा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हेमा मालिनी ने प्रचार के दौरान गेहूं काटा:खेत पर महिलाओं से की बात; सोशल मीडिया पर लिखा, मेरो ब्रज लगे मोहे जग तै प्यारो

नोट से भरा हुआ पर्स लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया

कुंदन लाल कुमावत बने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष