आयकर विभाग टीडीएस जोधपुर के राजीव मोहन संयुक्त आयकर आयुक्त टीडीएस जोधपुर द्वारा टीडीएस के प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई
बालोतरा,आयकर विभाग टीडीएस जोधपुर के राजीव मोहन संयुक्त आयकर आयुक्त टीडीएस जोधपुर द्वारा टीडीएस के प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई इस अवसर पर अक्षय काबरा सहायक आयकर आयुक्त, टीडीएस जोधपुर, श्री एम एस रावत आयकर अधिकारी टीडीएस, जोधपुर, शांतिचंद लोढ़ा आयकर अधिकारी बालोतरा उपस्थित रहे। भुवनेश उज्जवल, निरीक्षक द्वारा PPT के द्वारा करदाताओं को टीडीएस संबंधित जानकारी दी गई कि सभी व्यापारियों संस्थाओं आदि पर टीडीएस के प्रावधान लागू है। एम एस रावत आयकर अधिकारी टीडीएस-2 जोधपुर द्वारा बताया गया कि 1 जुलाई 2023 से लागू हुए नए प्रावधानों के अनुसार टीडीएस समय पर काटकर सरकार के खाते में जमा करवाए और उसकी विवरणी समय पर जमा करावे ।
सीए सीपीई स्टडी चैप्टर सीआईआरसी ऑफ आईसीएआई बालोतरा के अध्यक्ष सीए पवन गर्ग ने हाल ही में हुए टीडीएस के प्रावधानों में परिवर्तनों के कारण इन- ऑपरेटिव पेन का निर्धारण करदाता नहीं कर पा रहा है जिससे कर कटौती के समय अधिकतम दर 20% से कर कटौती करनी पड़ रही है और सरकार द्वारा ऐसा कोई मेकैनिज्म नहीं दिया गया है कि करदाता को यह मालूम हो सके की वह जिस व्यक्ति की कर कटौती कर रहा है उसका पेन ऑपरेटिव है या ऑपरेटिव नहीं है, साथी कमलेश लूकड़ ने बताया कि फोरम 27 ई क्यू टीसीएस का रिटर्न भरते समय कर संग्रह करता से यह घोषित करवाया जा रहा है कि कर देने वाला व्यक्ति नए प्रावधानों के अनुसार आयकर रिटर्न भरेगा या पुराने प्रावधानों के अनुसार जो की गैर तर्कसंगत है। इस अवसर पर लघु उद्योग मंडल अध्यक्ष जसवंत गोगड़ एवं कोषाध्यक्ष राजेश सिंघल, बालोतरा सी ईटीपी अध्यक्ष रूप चंद सालेचा, मानकचंद चौपड़ा, नाकोड़ा ट्रस्ट मंडल के कोषाध्यक्ष जितेंद्र चौपड़ा, वरिष्ठ कर सलाहकार आर एन मंत्री, सीए जुगराज वडेरा, सीए जितेंद्र मंत्री, सीए रामकुमार, सीए कीर्ति, सीए हंसमुख, सीए संजय सिंघल, का आयुष गुप्ता, सीए विजय वडेरा, सीए सेजल, मदनजी सेंटोजन और बालोतरा के मुख्य व्यापारीगण मौजूद रहे, कार्यक्रम का संचालन सीए अशोक बंसल द्वारा किया गया।




टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें