आदर्श शिक्षण संस्थान बालोतरा द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर नाकोड़ा मार्ग जसोल में त्रिदिवशिय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग प्रारम्भ हुआ,
आज दिनांक 17.11.2023 को आदर्श शिक्षण संस्थान बालोतरा द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर नाकोड़ा मार्ग जसोल में त्रिदिवशिय आचार्य प्रशिक्षण वर्ग प्रारम्भ हुआ, जिसमें प्रथम दिन प्रारम्भ में 10 मिनट शारीरिक,प्रातः स्मरण, एकात्मतास्तोत्रम व वंदना हुई । जिसमें अतिथि के रूप में श्रीमान जयनारायण जी निम्बार्क ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर वंदना का शुभारंभ किया।
वंदना के पश्चात पांच आधारभूत विषय शारीरिक,योग,संस्कृत,संगीत,नैतिक व आध्यात्मिक विषय चलाये गए। जिसमें अपने अपने विषय के विषय प्रमुखों ने अपने आधारभूत विषय का अभ्यास करवाया।
अतिथि श्रीमान जयनारायण जी निम्बार्क ने वर्ग क्यो आवश्यक है उसके बारे में समझाया व गुरु के बारे में बताया गया की गुरु की महिमा अपरंपार है। गुरु का पद सुकृत कार्य करने पर मिला है।
गुरु का पद सौभाग्य से प्राप्त होता है,भगवान से ऊपर गुरु का स्थान है ।
प्रथम गुरु माँ है, द्वितीय गुरु पिता, व तृतीय गुरु अध्यापक है ।
जो व्यक्ति इन का सम्मान करेगा वो सफल अवश्य होगा।
माँ ने दान का गुण दिया, हमे अपनी कमाई का 10% दान देना चाहिए और दान की प्रवृति बच्चो में विकसित करना । गुरु राष्ट्र निर्माता है ।
प्रथम कालांश में पंचपदी आधारित गणित विषय में योगेश आर्य व सामाजिक विषय में पंकज अवस्थी ने पंचपदी आधारित पाठ दर्शन करवाया। जिसमें बालक की सहभागिता,क्रिया दर्शन,अशुद्धि सुधार का समावेश किया।
द्वितीय कालांश में योगेश आर्य ने कंप्यूटर शिक्षण में कंप्यूटर उपकरणों की जानकारी करवाकर, प्रारंभ करने से लगाकर बंद करने तक की जानकारी करवाई व आचार्यो को पेंटिंग व टाइपिंग के बारे में बताया गया।
तृतीय कालांश में सुलेख व श्रुतलेख का अभ्यास करवाया गया,सुलेख में हिंदी की पुस्तक के स्वर,व्यंजन,मोड़ का ज्ञान करवाया गया। श्रुतलेख में कठिन शब्दार्थ लिखवाए गए,अशुद्ध लिखे शब्दों का अभ्यास करवाया।
व इसके साथ में English spoken का भी अभ्यास कराया ।
चतुर्थ कालांश में सहायक सामग्री के रूप में गणित की ज्यामितिय आकृतियों का निर्माण करवाया गया व इन आकृतियों के बारे में समझाया गया।
अंत में शारीरिक प्रमुख श्रीमान जितेंद्र जी ने शारीरिक करवाया और समूह खेल करवाये।
जिला सचिव महोदय श्रीमान भगवत दान जी रतनू द्वारा इस वर्ग का अवलोकन किया गया।




टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें