महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र बालोंतरा नें संस्कृत स्कूल में करवाया दिवाली ड्राइंग व निंबंध प्रतियोगिता
महावीर इंटरनेशनल वीरा केन्द्र बालोंतरा
डिप्टी डायरेक्टर रीजन 6 प्रमीला सालेचा ने बताया वीरा केंद्र ने संस्कृत स्कूल में दीपावली पर निम्बंध और ड्रॉइंग प्रतियोगिता रखीं गईं उसमे 25 छात्राओ ने भाग लिया । उसमें क्लब अध्यक्ष चंद्रा बालड़ व प्रमिला ने लेख व चित्रकला को चेक कर प्रथम प्रांजल ,दितीय तृतीय और सांत्वना पुरस्कार दिया और प्रमिला ने दीपावली क्यू मनाई जाती है इसके बारे में बताया मर्यादापुरुषोंतम श्री राम और भगवान महावीर के आदेशों व उपदेशों को मानते हुए ईको फ्रैंडली दिवाली मनायें ।वहाँ राजेश जी सर , चंद्राबालड़, प्रमिला सालेचा , प्रतिभा राजपुरोहित , और स्कूल स्टाफ़ उपस्थित थे
🪔🪔🪔🪔दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ 🪔🪔🪔🪔



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें