रिटर्निंग अधिकारी ने किया व्यय संवेदनशील पॉकेट (ESP) का भ्रमण


धर्मेन्द्र प्रजापत
जैसलमेर, रिटर्निंग अधिकारी(एसडीएम) जगदीश सिंह आशिया ने शुक्रवार देर शाम व्यय संवेदनशील पॉकेट भाट बस्ती मोहनगढ़ का सहायक व्यय प्रेक्षक रमेश दान,थानाधिकारी मोहनगढ़  व एफ़एसटी टीम के साथ दौरा किया । उन्होंने बस्ती के मतदाताओ से विचार विमर्श कर उन्हें बिना किसी प्रलोभन में आये निष्पक्ष और निर्भय  होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया ।


उनके द्वारा मतदाताओ को अपने मत की क़ीमत का महत्व समझाते हुए शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया गया । उन्होंने इस दौरान उपस्थित एफ़एसटी टीम को प्रतिदिन व्यय संवेदनशील पॉकेट्स के दौरे करने को निर्देशित भी किया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हेमा मालिनी ने प्रचार के दौरान गेहूं काटा:खेत पर महिलाओं से की बात; सोशल मीडिया पर लिखा, मेरो ब्रज लगे मोहे जग तै प्यारो

नोट से भरा हुआ पर्स लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया

कुंदन लाल कुमावत बने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष